हाल ही में भारत देश के बिहार राज्य में आर्थिक सर्वे जारी कर दिया गया है. जिसमे बिहार सरकार की तरफ से सभी आंकड़ों को बताया गया है. हालाकिं इस आंकड़ों मे बिहार सरकार ने बिहार का सबसे अमीर जिला और सबसे गरीब जिला कौन सा है. उसके बारे में बताया गया है. तो चलिए खबर में आगे जानते है की बिहार का वह कौन सा जिला है जो सबसे अमीर और सबसे गरीब है.
तो मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले हम आपको बता दे की बिहार सरकार द्वारा जारी किये गए आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक बिहार का सबसे अमीर जिला लिस्ट में बिहार की राजधानी पटना, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर और शेखपुरा जिला सहित सारण जिला भी है जो सबसे अमीर और विकसित जिला है. बिहार में इन सभी जिलों के लोग सबसे ज्यादा पैसे कमाते हैं.
जबकि बिहार में सबसे गरीब जिला की लिस्ट में बिहार के अररिया, शिवहर, बांका, किशनगंज और लखीसराय ऐसे जिले हैं जो सबसे गरीब और पिछड़े जिले हैं. वही बिहार में आर्थिक सर्वेक्षण में प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से अररिया जिला सबसे नंबर 1 रैंकिंग पर है. जिसकी प्रति व्यक्ति आय 59637 रुपए हैं. इसके आलावा बिहार के पटना ही एकमात्र ऐसा जिला है जहां पर सबसे ज्यादा 114541 रुपए की प्रति व्यक्ति आय है.
वही बिहार में सबसे ज्यादा प्रति व्यक्ति आय वाला जिला में बेगूसराय जिला में दूसरे नंबर पर है. जिसकी प्रति व्यक्ति आय 46991 रुपए हैं. जबकि बिहार राज्य में सबसे कम प्रति व्यक्ति आय वाला जिला में पहले स्थान पर शिवहर जिला है. जिसकी प्रति व्यक्ति आय 18980 रुपए है. वही सबसे कम प्रति व्यक्ति आय वाला जिला में दुसरे नंबर पर अररिया जिला है. जिसकी प्रति व्यक्ति आय 19795 रुपए हैं.