बिहार मौसम अपडेट: ऐसा लग रहा है की बिहार में उमस वाली गर्मी से राहत मिलने वाली है. क्योकि जैसे ही बिहार में सावन का आगमन हुआ हुआ है वैसे ही सभी जिलों में हल्की हल्की बारिश होना शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग ने कई जिलों तगड़ा बारिश का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. सावन में झमाझम बारिश का अलर्ट बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर है.

राजधानी पटना में आज का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहाँ अत्यधिक उमस है. लोगो के सर से पसीना रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पटना का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. उमस नमी के वजह से है. यहाँ की नमी 85% है. इतना ज्यादा अद्राता में तो सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. थोड़ी थोड़ी धीमी गति से 14 किलोमीटर प्रति घंटा से हवा भी चल रही है.

मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है की सावन के महीने में बिहार में झमाझम बारिश होने की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार एक बार जब बारिश शुरू हो जाएगी तो वो रुकने का नाम नहीं लेगी. अनुमान यह लगाया गया है की अगले 48 से 72 घंटे के भीतर काले बादलों के आगमन के संकेत मिल रहे हैं.

बिहार के 9 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उन जिलों में किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, भागलपुर, सुपौल, कटिहार, कैमूर, और आरा शामिल हैं. हालाँकि राजधानी पटना में भी बारिश की सम्भावना जताई गई है लेकिन पटना के लोगो को अभी थोडा और इंतजार करना पर सकता है. उधर समस्तीपुर, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी में आसमान में बदल छाए हुए है.

कुछ शहरों के तापमान , आद्रता और बारिश की सम्भावना :

शहर का नामअधिकतम तापमान (°C)नमी (%)बारिश की संभावना (%)
पटना358570
गया348065
भागलपुर338275
मुजफ्फरपुर347860
पूर्णिया328480