पर्व – त्यौहारी की सीजन अब लगभग बिहार में शुरू हो चुकी है. जब – जब पर्व – त्यौहारी की आगामी सीजन आती है. तो देश के कई सारे ट्रेन में काफी भीर बढ़ जाती है. इसको लेकर भारतीय रेलवे ने त्यौहारी सीजन से पहले बहुत सारे स्पेशल ट्रेन चलाने वाली है. जिसमे आज हम आपको धनबाद से गया-डीडीयू के रास्ते कोयंबत्तूर के लिए चलने वाली धनबाद-कोयंबत्तूर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के बारे में बताने जा रहे है.
Bihar Special Train: धनबाद-कोयंबत्तूर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 03325 है. जो 4 सितंबर से चलने वाली है. यह ट्रेन 04.09.2024 से 01.01.2025 तक प्रत्येक बुधवार के दिन धनबाद जंक्शन से कोयंबत्तूर जंक्शन के लिए चलेगी. जबकि उधर से वापसी में आने वाली ट्रेन कोयंबत्तूर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन है. जिसकी गाड़ी संख्या 033256 है. जो 7 सितंबर से चलने वाली है.
वही कोयंबत्तूर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 07.09.2024 से 04.01.2025 तक प्रत्येक शनिवार के दिन कोयंबत्तूर जंक्शन से धनबाद जंक्शन के लिए चलाई जाएगी. साथ ही 4 सितंबर से चलने वाली धनबाद-कोयंबत्तूर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में अभी रिजर्वेशन के लिए पर्याप्त सीटें भी उपलब्ध हैं. 4 सितंबर के दिन इस ट्रेन के स्लीपर में 390 सीट, थर्ड एसी में 27 सीट और सेकेंड एसी में 22 सीटें खाली हैं.
इसके आलावा 11 सितंबर के दिन भी इस ट्रेन में काफी सीटें उपलब्ध हैं. वही यह स्पेशल ट्रेन धनबाद जंक्शन से खुलकर कोडरमा, गया जंक्शन होते हुए पंडित दीनदयाल जंक्शन के रास्ते जबलपुर और विजयवाड़ा जंक्शन को पर कर अपने अंतिम स्टोपिज होते हुए कोयंबटूर जंक्शन में पहुंचेगी. वही इस ट्रेन के परिचालन हो जाने से बिहार, झारखंड और यूपी के यात्रियों को दक्षिण भारत से आने-जाने में सहूलियत होगी.