Bihar Special Train: बिहार में पर्व त्योहारों के सीजन में ट्रेन में काफी भीर देखने को मिलती है. जिसके लेकर भारतीय रेलवे ने बिहार में आगामी फेस्टिवल सीजन से पहले ही पाटलिपुत्र से गया सफर करने वाले यात्रियों को एक बड़ी तौहफा दी है. इस बड़ी तौहफा में पाटलिपुत्र से गया जाने वाले यात्रियों के लिए एक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलने वाली है.
जानकारी के लिए आपको हम बता दे की पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 05553 और गाड़ी संख्या 05554 है. जो 01 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन पाटलिपुत्र से गया और गया से पाटलिपुत्र स्टेशन के लिए चलेगी. वही यह पैसेंजर स्पेशल ट्रेन इस 3 महीने में दोनों बगल से मिलकर लगभग 92 ट्रिप लगाने वाले है. जिसका निर्णय भी अब ले लिया गया है.
गाड़ी संख्या 05553 पाटलिपुत्र-गया स्पेशल पैसेंजर ट्रेन जो पाटलिपुत्र से प्रतिदिन 10.30 बजे खुलेगी और फुलवारीशरीफ, पटना और जहानाबाद स्टेशन होते हुए यह पैसेंजर ट्रेन अपने अंतिम स्टोपिज गया जंक्शन में 14.00 बजे पहुचेगीं. वापसी में यह गया-पाटलिपुत्र ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 05554 जो गया जंक्शन से प्रतिदिन 14.45 बजे खुलती है और अपने अंतिम स्टोपिज पाटलिपुत्र स्टेशन में 18.25 बजे पहुंच जाएगी.
वही इसके अलावा भारतीय रेलवे द्वारा आज यानि की 27 अगस्त से गाड़ी संख्या 18622/18621 हटिया-पटना – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव भी अब बंशीपुर स्टेशन पर ठहराव देने का निर्णय किया गया है. पटना-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 18621 है जो अब शाम के 18.31 बजे बंशीपुर स्टेशन पर रुकेगी. वही हटिया-पटना एक्सप्रेस जिसकी गाड़ी संख्या 18622 है. जो अब 08.51 बजे बंशीपुर स्टेशन पर रुकेगी. इस स्टेशन पर इस दोनों ट्रेन का ठहराव सिर्फ 2 मिनट का ही रहेगा.