जैसा की आप जानते है की पर्व – त्योहारों के सीजन से पहले ट्रेनों में काफी संख्या में भीर बढ़ जाती है. खासकर दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा एवं होली जैसे महापर्व से पहले ट्रेनों में काफी संख्या में भीर बढ़ जाती है. क्योकिं इन सभी पर्व से पहले दुसरे जगह काम कर रहे लाखों की संख्या में लोग इन सभी पर्व में अपने घर जरुर आते है. जिस वजह से ट्रेनों में काफी संख्या में भीर बढ़ जाती है. हालाकिं ट्रेनों में बढ़ती भीर को कम करने के लिए भारतीय रेलवे कई सारे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चला रही है. इसी दौरान भारतीय रेलवे ने बिहार के सहरसा जंक्शन से सरायगढ़ के लिए एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन को 28 सितंबर से चलाने का निर्णय लिया है. सहरसा जंक्शन से सरायगढ़ के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन का नाम सहरसा – सरायगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन है. जिसकी ट्रेन संख्या 05570 है.
सहरसा – सरायगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 05570 है. यह स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से 31 दिसंबर 2024 तक सप्ताह में पांच दिन यानि रविवार और गुरूवार दिन को छोड़कर सभी दिन सहरसा जंक्शन से शाम के 17:00 बजे चलेगी और रास्ते में गढ़ बरुआरी स्टेशन में 17:18 बजे पहुंचेगीं फिर सुपौल स्टेशन में यह स्पेशल ट्रेन 17:31 बजे पहुंचेगीं उसके बाद अपनी आखरी स्टोपिज सरायगढ़ स्टेशन में शाम के 18:20 बजे पहुँच जाएगी.
फिर सरायगढ़ से वापसी में सहरसा आने वाली स्पेशल ट्रेन का नाम सरायगढ़ – सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन है. जिसकी ट्रेन संख्या 05569 है. यह स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर से 01 जनवरी 2025 तक सप्ताह में रविवार और गुरूवार के दिन को छोड़कर अन्य पांच दिन सरायगढ़ स्टेशन से सुबह साढ़े 5 बजे चलेगी और रास्ते में सुपौल स्टेशन में 05:59 बजे पहुंचेगी फिर उसके बाद यह स्पेशल ट्रेन गढ़ बरुआरी स्टेशन होते हुए अपनी आखरी स्टोपिज सहरसा जंक्शन में 06:50 बजे पहुँच जाएगी.
सहरसा से सरायगढ़ स्टेशन की कुल दुरी 52Km है. जिसको इस स्पेशल ट्रेन से सिर्फ 1 घंटे 20 मिनट की समय में इस दुरी को तय कर लिया जायेगा. जानकारी के लिए आपको हम बता दे की सहरसा- सरायगढ़- सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन ट्रेन संख्या 12567 और 12568 सहरसा- पटना- सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस के रेक द्वारा किया जाएगा. जिसकी जानकारी खुद पूर्व मध्य रेल मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने शोसल मिडिया पर दी है.