Bihar Festival Special Train: पर्व – त्योहारों के सीजन में ट्रेनों में काफी संख्या में भीर बढ़ जाती है. खासकर उन ट्रेनों में भीर बढ़ जाती है जो ट्रेन अन्य राज्यों से चलकर बिहार राज्य आती है. क्योकिं बिहार राज्य में अब आगामी पर्व – त्योहारों के सीजन आ चुकी है. इसलिए बाहर में काम कर रहे हर बिहारी अब अपने घर की और रवाना हो रही है. जिसके चलते ट्रेनों में काफी संख्या में भीर देखने को मिलती है. मगर इस भीर को नियंत्रण करने के लिए भारतीय रेलवे फेस्टिवल सीजन से पहले बिहार आने के लिए कई सारे स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय लिया है. जिसमे एक स्पेशल ट्रेन कटिहार अमृतसर कटिहार स्पेशल ट्रेन है. जिसकी ट्रेन संख्या 05736 और 05735 है.

कटिहार से अमृतसर जाने वाली ट्रेन का नाम कटिहार अमृतसर स्पेशल ट्रेन है. जिसकी ट्रेन संख्या 05736 है. जो 18 सितम्बर से लेकर 27 नवंबर तक कटिहार जंक्शन से हर बुधवार के दिन रात के 9 बजे कटिहार जंक्शन से खुलती है. और रास्ते में पूर्णिया, अररिया फारिसगंज जंक्शन होते हुए झंझानपुर जंक्शन में दोपहर के 1:40 बजे पहुंचेगी. फिर वहां से खुलने के बाद यह ट्रेन दरभंगा, सीतामढ़ी जंक्शन होते हुए गोरखपुर जंक्शन में अगले दिन 11 बजे पहुंचेगी. वहां से चलने के बाद यह ट्रेन बरेली, मुरादाबाद जंक्शन होते हुए अपनी आखरी स्टोपिज अमृतसर जंक्शन में तीसरे दिन 09:45 बजे पहुंचेगी.

कटिहार अमृतसर स्पेशल ट्रेन कटिहार जंक्शन से खुलने के बाद अमृतसर जंक्शन तक के सफ़र में कुल 30 स्टेशन पर रूकती है. इस दौरान यह स्पेशल ट्रेन ललितग्राम और दरभंगा जंक्शन पर सबसे ज्यादा यानि आधा घंटा रूकती है. वही अमृतसर से वापसी में आने वाली स्पेशल ट्रेन का नाम अमृतसर कटिहार स्पेशल ट्रेन है. जिसकी ट्रेन संख्या 05735 है. अमृतसर कटिहार स्पेशल ट्रेन 20 सितम्बर से लेकर 29 नवंबर तक सप्ताह के हर शुक्रवार के दिन अमृतसर जंक्शन से दोपहर के 1:25 बजे खुलेगी.

वहां से खुलने के बाद यह स्पेशल ट्रेन रासते में मुरादाबाद, बरेली जंक्शन होते हुए गोरखपुर जंक्शन में अगले दिन सुबह 08:20 बजे पहुंचेगी. उसके बाद यह ट्रेन नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, सकड़ी जंक्शन होते हुए झंझानपुर जंक्शन में तीसरे दिन शाम के 18:15 बजे पहुंचेगी. फिर वहां से खुलने के बाद यह ट्रेन निर्मली, फारिसगंज, अररिया और पूर्णिया जंक्शन होते हुए अपनी स्टोपिज कटिहार जंक्शन में उसी दिन रात के 23:45 बजे पहुंचेगी. अमृतसर से कटिहार जंक्शन की कुल दुरी 1672 km है. जिसको इस स्पेशल ट्रेन से कुल 34 घंटे 20 मिनट की समय में तय किया जाता है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...