भले ही बिहार राज्य ऊंची इमारतों के मामले में अन्य राज्यों से अभी बहुत पीछे है. लेकिन अब बिहार राज्य में भी बहुत तेजी से विकास हो रहा है. जिसमे बिहार के कई सारे जगह में कई ऊंची इमारत बन रही है जिससे बिहार राज्य और भी बहुत तेजी से विकास कर रहा है. जानकरी के लिए आपको हम बता दे की अब बिहार की सबसे ऊंची इमारत बिस्कोमान भवन नहीं बल्कि अटलांटिस-1 ईमारत है.
जो बिहार की राजधानी पटना में ही स्थित है. पटना में अटलांटिस-1 ईमारत का निर्माण पटना के गांधी मैदान एरिया में हाल फ़िलहाल में ही हुआ है. जो बिहार की सबसे ऊंची इमारतों में शुमार हो गई है. अटलांटिस-1 ईमारत की ऊंचाई के बारे में बात करे तो इसकी ऊंचाई 72 मीटर यानी की लगभग 236 फीट है. 21 मंजिलों वाली इस अटलांटिस-1 बिल्डिंग ने लगभग 52 साल बाद बिहार में सबसे ऊंची इमारत होने का रिकॉर्ड बनाया है.
हालाकिं इनसे पहले बिहार की सबसे ऊंची इमारत विस्कोमान भवन थे. जो बिहार की राजधानी पटना में स्थित है. बिहार की इस सबसे ऊंची अटलांटिस-1 ईमारत में सरकारी कार्यालयों और आईटी हब के साथ घूमने वाले रेस्टोरेंट “पिंड बल्लूची” के लिए भी ये ईमारत मशहूर है. इसके आलावा पटना में स्थित एक्वा टावर मॉल इमारत भी 125 मीटर की ऊंचाई के साथ बिहार की अगली सबसे ऊंची इमारत की लिस्ट में है.
पटना के इस एक्वा टावर मॉल इमारत में भी लग्जरी अपार्टमेंट्स, होटल और मॉल के साथ – साथ कॉमर्शियल स्पेस भी होंगे. इसके साथ – साथ बिहार की सबसे ऊँची ईमारत की लिस्ट में पटना के नये लैंडमार्क में स्थित एक सर्वोदय टावर है. जिसकी ऊंचाई 110 मीटर है. इस सर्वोदय टावर में अस्पताल, शॉपिंग मॉल, ऑफिस स्पेस और होटल भी होंगे. इसके आलावा पटना में ही अंबुजा सिटी सेंटर मॉल बनने वाला है जिसकी ऊंचाई भी लगभग 110 मीटर होगा.