Overview:

BSRTC की नई बस सेवा झारखण्ड और बंगाल के लिए

सर्वे का काम के बाद किराया तय

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम बिहार के लोगो केलिए बस की यात्रा को और सुगम बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इस मुद्दे पर लेटेस्ट अपडेट में अब बिहार से पड़ोसि राज्य झारखण्ड और पश्चिम बंगाल के लिए (Bihar to Jharkhand and West Bengal Bus Service) और नई बस के परिचालन की योजना तैयार कर ली गई है. आज का हमारा टॉपिक इसी पर आधारित है. तो दोस्तों जल्दी ही बिहार से सरकारी बस झारखण्ड और पश्चिम बंगाल लिए शुरू होने वाली है.

BSRTC शुरू करेगी सेवा

वर्तमान में इस रूट पर लोगो को या तो प्राइवेट बस या फिर ट्रेन से यात्रा करनी होती है. लेकिन BSRTC के द्वारा बस के परिचालन से एक तो समय कम लगेगी और दूसरी किराया भी दुसरे बस के मुकाबले कम होगी. इस योजना पर सर्वे का काम शुरू होने वाला है. सर्वे में सभी रूट को फाइनल किया जायेगा. फिर किराया तय की जाएगी.

अब इन तीनो राज्यों के बीच कई तरह के संपर्क बनाये जा सकेंगे. व्यापर में बढ़ोतरी होगी. अगर हम वर्तमान की बात करे तो किसी किसी रूट पर कम संख्या में बस चलती है. यात्री को काफी दिक्कत का सामना करना होता है. तो अब सर्वे में यात्री से भी राय ली जाएगी. ताकि सभी रूट पर BSRTC की बस का परिचालन किया जा सके.

बिहार के भागलपुर से इस बस का परिचालन शुरू होगा. भागलपुर से झारखण्ड के पश्चिम बंगाल के लिए बस चलेगी. अगर हम गंतव्य की बात करे तो झारखण्ड के देवघर, दुमका, साहिबगंज, पाकुड़ वाली रूट पर बस के परिचालन पर विचार किया जा रहा है. मतलब यह की भागलपुर से देवघर , साहिबगंज के लिए बस शुरू हो सकती है.

वहीँ अगर पश्चिम बंगाल की बात करे तो भागलपुर से रामपुरहाट, रानीगंज, दुर्गापुर, आसनसोल के लिए BSRTC की बस का परिचालन शुरू होने वाला है. आपको बता दें की पिछले महीने मई में बिहार के पटना समेत लगभग 5 शहरों में केवल महिलाओ के लिए पिंक बस का परिचालन शुरू किया गया है. इससे यह साफ़ हो जाता है की राज्य में बस यातायात के लिए काफी कुछ किया जा रहा है.