Overview:

BSRTC का नया फैसला : 500 अब अन्तर्राज्यीय चलेगी.
सभी बस का सञ्चालन PPP + BSRTC मोड़ पर होगी.
भागलपुर समेत पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लिए बस चलेगी

जैसा की आप जानते है की बिहार में मजदुर वर्ग ज्यादा रहते है. वे सभी बिहार से पलायन करके दुसरे राज्य जाते है. तो अक्सर ट्रेन में काफी भीड़ देखने को मिलती है. सबसे ज्यादा दिल्ली, पंजाब और गुजरात के ट्रेन में भीड़ रहती है. लेकिन अब बिहार से इन सभी राज्यों केलिए अन्तर्राज्यीय बस की सर्विस शुरू की जा रही है.

बिहार से 500 बस दिल्ली , पंजाब और राजस्थान के लिए चलेगी

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने फैसला लिया है की भारी डिमांड को पूरा करते हुए अब हरियाणा , दिल्ली , पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों केलिए डायरेक्ट बस सेवा शुरू की जाये. BSRTC ने फैसला लिया है की इन सभी बस का सञ्चालन PPP मॉडल के तहत किया जायेगा. पहले बेड़े में कुल 500 शानदार डीलक्स बस शामिल की जाएगी.

भागलपुर से दिल्ली बस जल्दी होगी शुरू

ये सभी बसें बिहार के भागलपुर में भी सेवा देगी. भागलपुर से भारी मात्रा में लोगो दिल्ली के तरफ जाते है. इसलिए ही तो भागलपुर दिल्ली के बीच चलने वाली सबसे प्रसिद्द ट्रेन विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में जनरल कोच की संख्या बढ़ा दी गई थी. आपको बता दें की विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में कुल जनरल कोच की संख्या 4 से बढ़कर 6 हो गई है. लेकिन अब बिहार के भागलपुर समेत दिल्ली , राजस्थान , पंजाब के लिए बस सेवा भी शुरू की जा रही है.

अंतरराज्यीय बस सेवा कई फेज में किये जायेंगे. पहले फेज में कुछ बस को संचालित किया जायेगा. सितंबर 2025 तक शुरू होने की सम्भावना बताई गई है. सितम्बर के बाद धीरे धीरे बेड़े में कुल 500 बस जोड़े जायेंगे.