बिहार में नई रेल सेवा: रक्सौल से जयनगर तक लोकल पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत

बिहारवासियों के लिए एक बड़ी सौगात के तौर पर वर्षो से लोगो की हो रही मांग को अब पूरा कर दिया गया है. जी हाँ रक्सौल और जयनगर के बीच कई साल से एक लोकल पैसेंजर ट्रेन की मांग की जा रही थी. आपको बता दें की रक्सौल से जयनगर के बीच एक नई लोकल पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत हुई है. इस ट्रेन का नंबर 75216 है. यह ट्रेन रक्सौल ही नहीं बल्कि पूर्वी चंपारण के रक्सौल से लेकर जयनगर तक सीतामढ़ी और दरभंगा के रास्ते चलेगी. आइये जानते है इस ट्रेन के रूट के बारे में :
रक्सौल
घोड़ासहन
बैरगनिया
सीतामढ़ी
जनकपुर रोड
दरभंगा
सकरी
पंडौल
मधुबनी
राजनगर
जयनगर

इस नई लोकल पैसेंजर ट्रेन का संचालन सुबह 7:35 बजे रक्सौल से जयनगर के लिए किया जाएगा. डाउन रूट वाली यह ट्रेन जयनगर से रक्सौल के लिए यह ट्रेन सुबह 3:35 बजे प्रस्थान करेगी और रक्सौल सुबह 10:20 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन रक्सौल से जयनगर के बीच 11 स्टेशनों से होकर गुजरेगी. इस ट्रेन का रूट में सीतामढ़ी और दरभंगा जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं. आपको बता दें की रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा और जयनगर के निवासियों की यह वर्षों पुरानी मांग थी कि इन क्षेत्रों को जोड़ने वाली एक नई ट्रेन चलाई जाए. अब यह सेवा शुरू होने के बाद यात्रियों को निजी वाहनों जैसे की बस, ऑटो या फिर खुद की मोटर साइकिल पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं होगी.

ट्रेन का नाम और नंबर:
ट्रेन का नाम: रक्सौल-जयनगर पैसेंजर
ट्रेन नंबर: 75216 (अप) / 75215 (डाउन)
सीतामढ़ी (अप) में समय सारणी
समय: 7:57 AM (जयनगर से जाते हुए)
समय: 9:50 PM (रक्सौल से जाते हुए)
ठहराव का समय: 5 मिनट
जयनगर (डाउन) में टाइमिंग
ट्रेन नंबर 75215
समय: 3:35 AM (जयनगर से रक्सौल के लिए)
रक्सौल पहुंचने का समय: 10:20 AM