Overview:
: गोरखपुर से गोरखपुर कैंट के बीच तीसरी रेल लाइन का निर्माण
: KiuL-Jasidih सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग
: 13019 Howrah-Kathgodam Bagh Express
मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिल रही है की बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेन की समय सारणी में बदलाव कर दिया गया है. इस बदलाव का सबसे ज्यादा असर बाघ एक्सप्रेस पर होगा. बाघ एक्सप्रेस के शेड्यूल में हुए बदलाव रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है.
जो यात्री आने वाले दिनों में बाघ एक्सप्रेस से यात्रा करने की सोच रहे है तो अब यात्रियों को सफर से पहले ट्रेन का टाइम चेक करना जरूरी है. आज हम इस पोस्ट के मध्य से जानेंगे क्या हुआ है बदलाव.
आपको बता दें की गोरखपुर से गोरखपुर कैंट रेलवे केबीच एक रेलवे पटरी का निर्माण चल रहा है. इसलिए यहाँ से गुजरने वाली कई ट्रेन जिसमे बाघ एक्सप्रेस प्रमुख के समय सारणी में बदलाव किया गया है. रेलवे ने यह बदलाव नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण किया है.
गोरखपुर से गोरखपुर कैंट के बीच चल रहा काम
यह नॉन इंटरलॉकिंग का उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गोरखपुर कैंट के बीच हो रहा है. यहां तीसरी रेल लाइन बिछाई जा रही है. इसी कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है.
चलये अब विस्तार से जानते है यह कार्य Eastern Railway के Kiul-Jasidih सेक्शन में भी असर डाल रहा है. हालाँकि किउल होते हुए कई स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई है. अगर आपको खाली सीट चाहिए तो एक बार जरुर चेक करें. पिछले कई दिनों से इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों की टाइमिंग आस्थाई रूप से बदल दी गई है.
अगर आप Gorakhpur से यात्रा कर रहे हैं तो खास ध्यान दें. Gorakhpur और Gorakhpur Cantt के बीच तीसरी लाइन डाली जा रही है. इस कारण कई ट्रेनें या तो कैंसिल हैं या उनका समय बदला गया है.
बाघ एक्सप्रेस में हुआ है बदलाव
ट्रेन संख्या: 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस
समय में बदलाव:
- 01 मई 2025: 6 घंटे की देरी
- 02 मई 2025: 2 घंटे की देरी