ट्रेन से किउल- जसीडीह जंक्शन होते हुए पश्चिम बंगाल और झारखंड सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए बहुत ही बरी खुशखबरी सामने आई है. इस रूट पर चलने वाली दो ट्रेनों की टाइमिंग में भारतीय रेलवे द्वारा पूरी तरह से उलटफेर कर दिया गया है. अगर आप भी इस रूट से पश्चिम बंगाल और झारखंड सफ़र करते है तो इस न्यूज़ के माध्यम से जान ले की इस रूट पर चलने वाली दो ट्रेनों की नई टाइमिंग.
किउल- जसीडीह जंक्शन होते हुए पश्चिम बंगाल और झारखंड के लिए कई सारे ट्रेन चलती है. मगर आसनसोल रेल मंडल के मुख्य संपर्क अधिकारी दीप्तिमय दत्त ने बताया है की किउल-जसीडीह जंक्शन होते हुए चलने वाली दो मुख्य ट्रेन हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस तथा बलिया-सियालदह एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दे की हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस जिसकी गाड़ी संख्या 13029 है जो अब अपने नए समय के अनुसार रात के 11:20 बजे हावड़ा जंक्शन से निकलती है और अगले दिन सुबह 09:45 बजे अपने अंतिम स्टोपिज मोकामा जंक्शन पहुँच जाती है. इस सफ़र के दौरान यह ट्रेन कुल 49 स्टेशनों पर रुकती है. वही यह ट्रेन हावड़ा से मोकामा के लिए सप्ताह के 7 दिनों चलती है.
वही अब नई टाइमिंग के अनुसार बलिया-सियालदह एक्सप्रेस को भी चलाई जा रही है. जिसकी गाड़ी संख्या 13106 जो अब अपने नई टाइमिंग के अनुसार बलिया स्टेशन से सुबह 08:50 बजे निकलती है और अगले दिन शाम के 03:15 बजे अपने अंतिम स्टोपिज सियाल्दा स्टेशन में पहुँचती है. इस सफ़र के दौरान यह ट्रेन कुल 29 स्टेशनों पर रूकती है. वही यह ट्रेन बलिया से सियालदह के लिए सप्ताह के 7 दिनों चलती है.