Bihar Train News: ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव होने से खासकर उन लोगों की परेशानियाँ सबसे ज्यादा बढ़ जाती है. जो लोग उस ट्रेन से रोज अपना सफ़र करते है. मगर फिर भी भारतीय रेलवे हर दिन कोई ना कोई ट्रेन की टाइमिंग में बड़ा बदलाव करती है. वही भारतीय रेलवे ने बिहार से दक्षिण भारत जाने वाले कुछ ट्रेनों की टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया है.
बिहार से दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को इस समय बहुत बड़ा झटका लगा है क्योकिं बिहार की पाटलिपुत्र जंक्शन से खुलने वाली कुछ अहम ट्रेनों की टाइमिंग में बहुत बड़ा बदलाव किया गया है. फ़िलहाल पटना एर्नाकुलम एक्सप्रेस और संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. हालाकिं यह बदलाव दक्षिण रेलवे के चेन्नई मंडल में स्थित डायमंड क्रॉसिंग को हटाने के कार्य के कारण किया गया है.
एर्नाकुलम पटना एक्सप्रेस ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 22269 है. जो अब 31 अगस्त से अपने नए टाइमिंग के अनुसार 140 मिनट नियंत्रित चलेगी. वही यह ट्रेन पटना जंक्शन से खुलकर आरा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और वाराणसी जंक्शन होते हुए नागपुर एवं विजयवाड़ा स्टेशन को पार कर अपने अंतिम स्टोपिज एर्नाकुलम स्टेशन तक जाती है. पहले यह ट्रेन सुबह 6:25 बजे पटना पहुंचती थी.
जबकि अब टाइमिंग में बदलाव होने से यह ट्रेन नए टाइमिंग के अनुसार 140 मिनट देरी से पटना स्टेशन पहुंचेगी. इसके आलावा सितंबर माह से खुलने वाली एसएमबीवी बेंगलुरु दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन के टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है. जिसकी गाड़ी संख्या 12295 है. इस ट्रेन को अब नए टाइमिंग के अनुसार 20 मिनट नियंत्रित से चलाया जाएगा.