बिहार राज्य में अभी मानसून पूरी तरह बदल गई है. क्योकिं बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बने होने से बिहार में अभी कई सारे जिले में तेज पुरवा हवा और भारी बारिश हो रही है. इसी बिच पटना के मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार आज बिहार के के 14 जिलों में आंधी – तूफान के साथ – साथ भारी बारिश होने की आंशका जताई गई है. वही इसके आलावा पटना मौसम विभाग के अनुसार बिहार राज्य के दक्षिणी भागों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की दर से हवा बहने की भी संभावना जताई गई है.
पटना मौसम विज्ञान की खबरों के मुताबिक आज बिहार के राजधानी पटना सहित भोजपुर, अरवल, रोहतास, कैमूर, बक्सर, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और बेगूसराय जिला में आंधी – तूफान के साथ भारी बारिश की आसार है. वही इन जिलों में भारी बारिश और आंधी – तूफान को लेकर IMD ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बना रहने के कारण आज बिहार के आलावा झारखंड राज्य के कई जिलों में भी भारी बारिश होगी.
पटना मौसम विज्ञान के अनुसार साल 2024 में 992.2 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी यानि की अब तक 899.4 मिलीमीटर बारिश होने चाहिए थी, लेकिन पटना मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार साल 2024 में अब तक सिर्फ 656.5 मिलीमीटर ही बारिश हुई जो मौसम विज्ञान के अनुसार से 26% कम वर्षा हुई है. फसलों के लिए सामान्यत 96 से 104% बारिश की जरुरत होती है. जो बिहार के किसानों को अभी तक नहीं मिल पाई है.
आज बिहार के तापमान पर नजर डाले तो आज पटना के मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट आई है. जिससे बिहार के लोगों पहले से काफी राहत मिली है. आज बिहार के गोपालगंज जिले में सबसे ज्यादा तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस और और सबसे कम तापमान बिहार के बांका जिले 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. जबकि आज बिहार के राजधानी पटना जिले में 29.25 डिग्री, समस्तीपुर जिले में 30.4 डिग्री, दरभंगा में 30 डिग्री, गया में 27.9 डिग्री, औरंगाबाद में 28.5 डिग्री, मधुबनी में 31 डिग्री, शेखपुरा में 28.3 डिग्री और वैशाली जिले में 30.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है.