बिहार में पूरा जुलाई का महिना उमस वाली गर्मी भरा रहा है. इन दिनों उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना दूभर हो गया है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जुलाई में बिहार में लगभग 50% कम वर्ष हुई है. पटना स्थित मौसम विभाग ने इसी बीच आंधी तूफान और मूसलाधार बारिश की खबर ने बिहार वासियों में थोड़ी राहत की उम्मीद जगाई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के अंदर 8 जिलों में काले मेघ के गर्जन और तगड़ा बारिश का अलर्ट जारी किया है.

बिहार के किशनगंज, अररिया, सुपौल, भागलपुर, पूर्णिया और सीतामढ़ी समेत दरभंगा और मधुबनी और समस्तीपुर में आने वाले 24 से 48 घंटे में तगड़ा बारिश की सम्भावना बन गई है. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में काले मेघों की गर्जना के साथ बारिश शुरू होगी और ठनका गिरने की भी संभावना है.

बिहार में मानसून कमजोर पड़ने से कई जिलों में सूखे जैसे हालात बन गए हैं. IMD से मिल रही रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष मानसून का टर्फ लाइन बिहार के सभी जिलों से दूर चला गया है. यही एक मात्र कारण है की बिहार में अब सूखे जैसे हालात पैदा हो गए है. सारा दिन बादलों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन बारिश नहीं हो रही है.

मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में मानसून की सक्रियता बढ़ सकती है. सभी सावन का महिना कुछ ही दिन गुजरे है. उम्मीद यह लगाई जा रही है की सावन में बिहार में जोरदार बारिश होगी. राजधानी पटना में भी काफी गर्मी गर्मी है. पटना का अधिकतम तापमान अब धीरे-धीरे 40 डिग्री को छूने वाला है. जबकी पहले यह भविष्यवाणी की गई थी की सावन महीने में पटना का तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा.

जुलाई महीने में सामान्य से कम वर्ष हुई है. कितनी कम हुई है ये निचे दिया गया है.

जिला नामप्रतिशत कम बारिश
सहरसा54%
समस्तीपुर54%
वैशाली54%
सारण53%
मधेपुरा49%