Bihar Weather: बिहार में इन दिनों कई जिलों में मार्च – अप्रैल वाली गर्मी महसूस हो रही है. सुबह में ही लोगों को तेज तराके की धुप से मिलावट हो जाती है. जिससे लोग दिन भर उमष भरी गर्मी से परेशान रहते है. मगर बिहार में बहुत जल्द ही मौसम की मिजाज़ बदलने वाला है. पटना के मौसम विभाग के अनुसार आज यानि शुक्रवार के दिन से ही अगले दो – तिन दिनों तक बिहार में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
कुछ दिनों बाद यानि 19 से 25 सितंबर के बीच दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की विदाई शुरू हो जाएगी उसके बाद 15 अक्टूबर तक पुरे देशभर से मानसून की विदाई हो जाएगी. हालाकिं इससे पहले आज यानि शुक्रवार के दिन बिहार के पूर्वी और मध्य भागों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. जबकि आज बिहार के नवादा, गया, जमुई, बांका, मुंगेर और लखीसराय जिलों में भारी बारिश होने के आसार जताई गई है.
वही 14 सितंबर के दिन बिहार के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका, मुंगेर और भागलपुर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके आलावा पटना के मौसम विभाग के अनुसार 15 सितंबर के दिन बिहार के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया जिला सहित जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय और मुंगेर जिला में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.