Overview:
बिहार में 48 घंटे तक मूसलधार बारिश की संभावना है
20 से 25 जिलों में येलो अलर्ट
तेज हवा और ओलावृष्टि
जैसे ही मई का महिना आया गर्मी से पुरे देश में अपने तेवर दिखने शुरू कर दिए है. लगातार गर्मी के बाद अब फिर से मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. उधर दिल्ली में बीते दिन तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई है.
पटना स्थित मौसम विभाग ने बताया है की दिल्ली के बाद अब बिहार में जोरदार बारिश होने वाली है. राज्य में एक बार फिर बारिश और तेज हवा की चेतावनी जारी की गई है. विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे मौसम काफी खराब रह सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट 20 से 25 जिलों के लिए जारी किया गया है.
मौसम विशेषज्ञ ने यह जानकारी की है की South-West Rajasthan और उसके आस-पास के क्षेत्रों में वायुमंडलीय चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय हो चूका है. यही कारण है की बीते दिन दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश है. हवा भी लगभग 60 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की चली थी.
अब बिहार की बारी है. वायुमंडलीय चक्रवातीय परिसंचरण के प्रभाव से बिहार में मौसम में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है. मौसम विभाग ने बताया है कि इस चक्रवातीय सिस्टम का असर 5 May से 10 मई तक रह सकता है.
आज राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 34° के आसपास रहेगी. वहीँ न्यूनतम तापमान 25 डिग्री से भी निचे जा सकती है. इन दिनों पटना, समस्तीपुर, दरभंगा, वैशाली जैसे जिलों में आधी रात के बाद ठंडक महसूस होने लगती है.
बिहार में गरज के साथ तेज हवा और ओलावृष्टि की आशंका
राज्य के कई हिस्सों में मेघगर्जन और बिजली चमकने की संभावना है. इसके साथ ही कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा से भी जा सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक बारिश की मात्रा 15 से 45 मिलीमीटर तक हो सकती है. यह बारिश काफी तेज हो सकती है.
किस-किस जिले में अलर्ट
Madhubani, Darbhanga, Samastipur, Muzaffarpur, Sitamarhi, Sheohar, Motihari, Gopalganj, Siwan, Saran, Vaishali, Patna, Nalanda, Nawada, Gaya, Aurangabad, Arwal, Jehanabad, Bhojpur, Buxar, Rohtas, Kaimur, Bhagalpur, Munger, Banka और Jamui जिलों में येलो अलर्ट जारी है.