अभी बिहार राज्य के कई सारे जिले में अच्छी खासी बारिश हो रही है तो वही कई सारे जिले के लोग अपनी उमष भड़ी गर्मी से परेशान है. मगर आज के मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार बिहार राज्य के लगभग सभी जिले में एक बार फिर से मूसलाधार बारिश शुरू होगी. यह मूसलाधार बारिश अगले दो तीन दिनों तक लगातार होती रहेगी.
मौसम विभाग के अनुसार आज यानि की 23 अगस्त शुक्रवार के दिन बिहार के कई जिलों जैसे रोहतास, कैमूर, गया, नवादा, जमुई, औरंगाबाद, बांका और मुजफ्फरपुर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है. हालाकिं आज मौसम विभाग के अनुसार बिहार राज्य के खगड़िया, मुंगेर और भागलपुर जिले को छोड़कर अन्य जिलों में आकाश में बादल छाना और जोरदार मेघगर्जन की आशंका जतायी गयी है.
बिहार में मूसलाधार बारिश के चलते बिहार के नदियों के जलस्तर में भी काफी बढ़ावा देखने को मिल रहा है. भाड़ी बारिश को लेकर बिहार राज्य के गंगा, कोसी, सोन, घाघरा, गंडक, बूढ़ी गंडक और बागमती नदियों के जल स्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार कल शनिवार के दिन बिहार राज्य के सीवान, वैशाली, नालंदा, पटना,और रोहतास जिले में भारी बारिश होने की संभावना जतायी गयी है.