Bihar Weather: बंगाल की खाड़ी में इन दिनों लो प्रेशर का दवाब बना हुआ जिसका असर बिहार में बारिश के रूप में देखने को मिल रहा है. पटना के मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो – तिन दिनों यानि 10 सितंबर तक बिहार राज्य के सभी जिलों में बारिश होने का आसार है. जबकि पटना के मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के 19 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
जानकारी के लिए आपको बता दे की बिहार राज्य में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 9.8 मिमी बारिश हुई जबकि आज बिहार के पटना जिले सहित मुंगेर, जमुई, लखीसराय, बेगूसराय, नवादा, शेखपुरा, गया, कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, नालंदा, जहानाबाद, पटना, खगड़िया, भागलपुर और बांका जिले में भारी बारिश होने की संभावना है. 6 सितंबर तक मानसून के हिसाब से बिहार में 820.9 मिमी बारिश होनी चाहिए थी.
जबकि सिर्फ 613.9 मिमी. बारिश ही हुई है. इससे पता चला की अब तक बिहार में कुल 26% कम बारिश हुई है. मगर अब बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर होने के चलते बिहार में अब बारिश की संभावना बहुत बढ़ जाएगी. आज बिहार के जिलों के तापमान पर नजर डाले तो आज बिहार के समस्तीपुर जिला में 34 डिग्री, पटना में 33.9 डिग्री, बेगूसराय में 36.2 डिग्री और मुजफ्फरपुर में 32.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.