बिहार के कई सारे जिले के लोग जो पिछले कई दिनों से उमष भरी गर्मी से परेशान थे. मगर अब इन सभी जिलों के लोगों को भी अब उमष भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है क्योकिं बिहार में अब मौसम की मिजाज़ पूरी तरह से बदला गया है. कल यानि 24 सितंबर बुधवार के सुबह से ही बिहार में मौसम का रुख पूरी तरह बदल गया है. कल सुबह से बिहार की राजधानी पटना जिले सहित कई सारे जिले में ठंडी – ठंडी हवा और हलकी बूंदा – बांदी बारिश भी हो रही है. जिससे लोगों को गर्मी से पूरी तरह राहत मिल गई है. चलिए अगले पंक्ति में हम आपको बताते है बिहार के किन – किन जिलों में आज ठंडी हवा और हलकी बारिश होगी.
पटना मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के राजधानी पटना जिले सहित किशनगंज, अररिया, सुपौल, बांका, जमुई और नवादा जैसे कई सारे जिले में ठंडी हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके आलावा बिहार के और भी कई सारे जिलों में 25 से 27 सितंबर तक माध्यम वर्षा होने की संभावना पटना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है.
मौसम में चेंजिंग के कारण अभी बिहार राज्य के 12 जिलों के कई इलाकों के लोग बाढ़ से भी प्रभावित हैं. जिससे अब पूरा अनुमान है की बिहार के लोगों को गर्मी नहीं लगेगी. पटना के मौसम विभाग IMD ने आज बिहार के किशनगंज जिले सहित अररिया, सुपौल, बांका, जमुई, नवादा जिले में भारी बारिश के लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है.
जबकि पटना के मौसम विभाग IMD ने बिहार के किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार जिले के कई जगहों पर ठंडी हवा और ठनका के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है. वही तापमान पर नजर डाले तो आज बिहार के राजधानी पटना जिले में 31°C जबकि किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और अररिया जिले में 28°C तापमान रिकॉर्ड पटना मौसम विभाग के द्वारा किया गया है.