Bihar Weather: बिहार में अभी पिछले कुछ दिनों से मानसून की कमी महसूस हो रही है. सुबह में ही तेज तराके धुप निकल जाती है जिससे लोग उमष भारी गर्मी से परेशान रहते है. मगर अब लोगों को उमष भारी गर्मी से राहत मिलने वाली है क्योकिं पटना के मौसम विभाग के अनुसार बिहार के दक्षिण और उत्तर बिहार के कई जिलों में 12 से 14 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
वही पटना के मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक आज यानि 11 सितंबर बुधवार के दिन भी बिहार के कुछ जिलों में हलकी बारिश, आंधी – तूफान और वज्रपात की संभावना जताई गई है. जिसको लेकर IMD ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. वही बिहार की राजधानी पटना में आज सिर्फ 10% ही बारिश होने की संभावना है जबकि राजधानी पटना में आज तापमान 34°C है.
वही बिहार के समस्तीपुर जिले में आज बारिश होने की संभावना सिर्फ 30%, नमी 78% और 19 किमी परती घंटे की स्पीड से हवा चलने की संभावना है. वही इस जिले का तापमान पर नजर डाले आज बिहार के समस्तीपुर जिले का तापमान 35°C है. हालाकिं आज इन दोनों जिलों के आलावा बिहार के दरभंगा जिले में सबसे ज्यादा 80% बारिश होने की संभावना है.