पिछले 10 दिन के भीषण गर्मी से तप रहे लोगो के लिए अब ख़ुशी की खबर आ रही है. बिहार के कई जिलों में मध्यम और भारी बारिश शुरू हो चुकी है. इससे पहले बिहार में भीषण गर्मी को लेकर जन जीवन अस्त व्यस्त हो चूका था. पिछले सप्ताह पटना का तापमान 42 डिग्री को छू गया था. इसके अलावा बक्सर कुछ हिस्से में अधिकतम तापमान में बेतहासा वृद्धि हुई थी. बक्सर का तापमान 44 डिग्री को पार कर गया था. अधिकाश जिलें में उष्ण लहर के संकेत थे.
लेकिन अचानक मौसम ने करवट ली है. उत्तरी बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा, किशनगंज की अधिकांश जगहों पर बारिश हो रही है. जिसके कारण यहाँ का तापमान में सामान्य से 4 डिग्री का गिरावट आ गया है. आने वाले 48 घंटो में सूबे के लगभग 15 से 19 जिलों में आंधी-तूफान के साथ मुसलाधार बारिश की सम्भावना बन गई है.
पटना, हाजीपुर, गया , बक्सर, बांका , भागलपुर, पूर्णिया , तिरवेनीगंज, मधुबनी और समस्तीपुर में जोरदार आंधी तूफान और तेज बारिश की सम्भावना जताई गई है. इसके अलावा 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की भी सम्भावना है. इस सभी जिलों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री के आसपास होने की सम्भावना है.
बिहार के 5 प्रमुख शहरों का तापमान और वर्षा संभावना
पटना
अधिकतम तापमान: 38°C
न्यूनतम तापमान: 26°C
वर्षा संभावना: 20%
गया
अधिकतम तापमान: 37°C
न्यूनतम तापमान: 25°C
वर्षा संभावना: 15%
भागलपुर
अधिकतम तापमान: 36°C
न्यूनतम तापमान: 27°C
वर्षा संभावना: 25%
मुजफ्फरपुर
अधिकतम तापमान: 35°C
न्यूनतम तापमान: 26°C
वर्षा संभावना: 30%
दरभंगा
अधिकतम तापमान: 34°C
न्यूनतम तापमान: 25°C
वर्षा संभावना: 28%