Bihar Weather Today: बिहार में इन दिनों मानसून की स्थिति हर जगह पर अलग – अलग है. बिहार के कई सारे जिले में बारिश की मानसून छाये हुए तो वही कई सारे जिले के लोग उष्म भरी गर्मी से परेशान है. मगर पटना मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के समस्तीपुर जिले सहित 5 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
जबकि बिहार की राजधानी पटना जिले में सिर्फ बूंदाबांदी बारिश होने की संभावना जताई गई है. बिहार के 5 जिलों में भारी बारिश को लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र IMD ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. भारी बारिश को लेकर इन येलो अलर्ट के लिस्ट में IMD ने बिहार के समस्तीपुर जिले सहित बेगूसराय, औरंगाबाद , गया और नवादा जिले को शामिल किया है.
हालाकिं आज सोमवार के दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के जन्म दिन के शुभ अवसर पर रात्रि के समय बिहार की राजधानी पटना के इलाकों के आसपास कुछ हलकी बारिश होने की संभावना है. जबकि बीते दिन रविवार को पटना में अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जिससे पटना व आसपास इलाकों में उमस भरी गर्मी का प्रभाव बना रहा था. मगर आज पटना में कल के अपेक्षा मौसम सामान्य है.
आज बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में 21.2 मिमी, गया के बेलागंज में 26.4 मिमी और बेगूसराय के मटियानी में 22.2 मिमी की भारी बारिश होगी. वही बिहार के इन सभी जिले के आलावा जमुई के झाझा में 16.2 मिमी और समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में 11.6 मिमी की भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.