Bihar Weather Today: बिहार में इन दिनों मानसून का रूख पूरी तरह बदला हुआ है. अभी बिहार के कई सारे जिले में भारी बारिश हो रही है तो वही कई सारे जिले में आंधी तूफान हो रही है. वही पटना के मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के उत्तरी भागों के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
जिसको लेकर IMD ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. हालाकिं इनके आलावा बिहार के दक्षिण-पश्चिम भागों में भी आज आंधी – तूफान और गरज-तड़क के साथ सामान्य वर्षा के आसार हैं. बिहार में आज सामान्य वर्षा का आंकड़ा 216.5 मिमी है. जबकि बिहार में 31 अगस्त से सामान्यत 25 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई है.
बिहार में आज 583.3 मिमी वर्षा हुई जबकि आज सामान्य वर्षा का मानक 782.6 मिमी है. वही आज बिहार के कई जिलों के तापमान पर नजर डाले तो आज बिहार के पटना जिले में अधिकतम तापमान 33.0, गया में 33.2, भागलपुर में 33.4 और मुजफ्फरपुर में भी 33.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.