Bihar Weather Today: बिहार में अब मानसून की बहुत जल्द ही विदाई होने वाली है. मगर उससे पहले बिहार के लोगों को मुश्लाधार बारिश का सामना करना पड़ेगा. पटना मौसम विभाग के जानकरी के तहत बिहार राज्य की राजधानी पटना सहित कई जिलों में 23 सितंबर से मुश्लाधर बारिश होने वाली है. हालाकिं अभी बिहार राज्य के कई सारे जिलों बाढ़ से घिरे हुए है. बाढ़ से घिरे हुए जिले की लिस्ट में बिहार के सिवान, बेगूसराय, पटना जिले सहित भागलपुर जिले शामिल है.
हालाकिं बिहार राज्य में अभी दो – दिनों तक मौसम शुष्क बने रहेगी और वर्षा पूरी तरह से रुकी रहेगी. केवल इन दो – दिनों में आसमान में सिर्फ बादल छाएँ हुए रहेंगे जिससे लोगों को शाम और सुबह के मौसम बहुत सुहाना लगेगा. मगर पटना के मौसम विभाग के अनुसार 23 से 27 सितंबर तक बिहार राज्य की राजधानी पटना सहित कई सारे जिलों में हल्की बारिश के आसार जताई गई है.
23 से 27 सितंबर तक बिहार राज्य के कुल 5 जिलों में हल्की बारिश होगी जिसमे बिहार राज्य के राजधानी पटना सहित गोपालगंज, सिवान, सारण, छपरा और पूर्वी चंपारण जिले शामिल हैं. इन सभी जिले में हल्की बारिश होने के साथ – साथ आंधी – तूफान और ठनका भी ठनके की संभावना जताई गई. पटना मौसम विभाग ने इन सभी जिले में हल्की बारिश के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.
आज यानि 21 सितंबर शनिवार के दिन बिहार राज्य के कई जिलों के तापमान पर नजर डाले तो आज बिहार राज्य के मधुबनी जिले में सर्वाधिक तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. इसके आलावा आज बिहार राज्य की राजधानी पटना में 34.9 डिग्री सेल्सियस, गया में 34.5 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर में 35.2 डिग्री सेल्सियस और मुजफ्फरपुर 33.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.