Overview:
कई जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट
पटना का अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 28 था
बिहार में मई महीने में जिस तरह से बारिश हो रही थी वैसे में लग रहा था की इस वर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले ज्यादा बारिश होगी. लेकिन जैसे ही जून का महिना आया बारिश पर अचानक से ब्रेक लग गया. पटना स्थित मौसम विभाग ने Bihar weather का Update देते हुए फिर से कुल 24 से 30 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.
पटना Bihar weather Update
अगर हम अधिकतम तापमान की बात करे तो राजधानी पटना का आज का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. लेकिन 50% से अधिक आद्रता ने गर्मी को बढ़ा दिया है. मौसम रिपोर्ट में कहा गया है की अगले 24 घंटे में फिर से काले घने बादल का आना जाना शुरू हो जायेगा.
इस वर्ष मानसून समय से पहले आने वाला था. लेकिन पश्चिम बंगाल में मानसून अटक गया है. पिछले एक सप्ताह से मानसून पश्चिम बंगाल में रुखा हुआ है. बिहार , झारखण्ड और पूर्वी उत्तर प्रदेश , दिल्ली और हरियाणा में अभी बारिश शुरू नहीं हुई है. 15 जून के बाद बिहार में पूर्णिया के रास्ते मानसून आने वाला है. पूर्णिया से मानसून के प्रवेश के बाद सबसे पहले किशनगंज, सुपौल, खगड़िया, भागलपुर और अररिया जिला में जोरदार और घनघोर बारिश शुरू होगी.
उधर असम में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. इसके अलावा दक्षिणी भारत के केरल, और कर्णाटक में भी पिछले 15 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. उन इलाकों में यह बारिश मानसून की बारिश है. इस वर्ष मानसून समय से पहले आ गया है. लेकिन उत्तरी भारत जैसे बिहार में अभी मानसून का इन्तजार करना होगा.
अब देखना यह है की कितने दिनों में बारिश शुरू होतीहै. मानसून आते ही तेज हवा के साथ वज्रपात के साथ आंधी तूफान आने की पूरी सम्भावना है. आइये जानते है बिहार के कुछ शहरों के अधिकतम तपमान और न्यूनतम तापमान के बारे में :
5 शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान
- पटना: अधिकतम 39, न्यूनतम: 28
- समस्तीपुर: 38, 26
- दरभंगा : 39, 29
- वैशाली: 38, 28
- भागलपुर: 38, 27