बिहार में अब सावन का महिना शुरू हो चूका है. मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष सावन के महीने में जोरदार बारिश होने वाली है. पटना स्थित मौसम केंद्र से जानकारी मिल रही है की बिहार में अगले 48 से 72 घंटे की भीतर 18 जिलों के तेज हवा के साथ बारिश शुरू होने वाली है. आगामी 25 जुलाई से झमाझम बारिश शुरू होने की संभावना है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 25 जुलाई से पटना समेत पूरे बिहार में बारिश का दौर शुरू हो सकता है. बात दें की पिछले लगभग 15 दिनों से बिहार में भीषण गर्मी हो रही है. वैसे अधिकतम तापमान तो कम है लेकिन 85% से अधिक आद्रता के कारण उमस बना हुआ है. बिहार और आसपास के खेत्रों के ऊपर कम दबाब होने के कारण बारिश के बादल ने अपना रूट बदल लिया है. ज्यादातर बारिश दक्षिण भारत के राज्यों में हो रही है.
पटना में मौसम का हाल कुछ ऐसा है की उमस से लोगो की हालत ख़राब है. शहर में कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश हो हुई है. राजधानी पटना न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकती है. हवा की गति 5.45 किमी/घंटा है जबकि हवा के झोंके 12.22 किमी/घंटा तक पहुंच सकते हैं.
वर्तमान में पटना में नमी का स्तर 83% है. आगामी 25 जुलाई से पटना समेत बिहार के समस्तीपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, आरा, छपरा, मधेपुरा, कटिहार, किशनगंज और अररिया में जोरदार बारिश के संकेत मिल रहे है. सावन का महिना प्रति वर्ष जोरदार बारिश होती है. इस वर्ष भी खूब बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है.