Overview:
: Rajgir Station पर होंगे VVIP लाउंज , रेस्टोरेंट बनाये जायेंगे'
: 50 करोड़ रुपये होंगे खर्च
: Amrit Bharat योजना के तहत हो रहा है विकास
भारत में रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार के लिए अमृत भारत नामक एक योजना चलाई जा रही है. पुरे देश के साथ बिहार में भी कई रेलवे स्टेशन का नव निर्माण शुरू हो चूका है. राजधानी पटना से लेकर कई रेलवे स्टेशन पर नई नई सुविधा दी जा रही है.
इसी कड़ी में अब बिहार का Rajgir Station का भी नंबर आ चूका है. राजगीर रेलवे का भी रूप रंग अब पूरी तरह बदलने वाला है. रिपोर्ट के मुताबकि अब राजगीर स्टेशन पर अब यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
स्टेशन का नया रूप बहुत आकर्षक होगा. यह बदलाव Amrit Bharat योजना के तहत किया जा रहा है. सबसे पहले यह जानते है की इस राजगीर स्टेशन पर कौन कौन सी सुविधा शुरू होने वाली है.
नए वाले राजगीर स्टेशन पर कौन कौन सी सुविधा मिलेगी
एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ियाँ) बनेगी
शुद्ध पेयजल की व्यवस्था
वाहन पार्किंग और प्रवेश/निकास मार्ग का विकास
बैठने की बेहतर व्यवस्था (Modern Seating Area)
लिफ्ट की सुविधा दी जाएगी
स्टेशन की भीतरी व बाहरी दीवारों पर सांस्कृतिक व ऐतिहासिक चित्रकारी
डिजिटल सूचना प्रणाली (Digital Display System)
स्वच्छ और आधुनिक शौचालय (Toilets)
वीवीआईपी लाउंज बनाया जायेगा
उत्तम गुणवत्ता वाले फूड स्टॉल व रेस्टोरेंट
प्रतीक्षालय (Waiting Hall) का उन्नयन
सीसीटीवी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था
आपको बता दें की सिर्फ राजगीर ही नहीं बल्कि कुल 93 से अधिक स्टेशनों का विकास किया जा रहा है. Rajgir Station भी इसी लिस्ट में शामिल है. दानापुर मंडल के 25 से ज्यादा स्टेशन भी इस योजना का हिस्सा हैं.
Rajgir Station को वर्ल्ड क्लास लुक दिया जाएगा. इस रेलवे स्टेशन पर नए तरह के डेवलपमेंट में VVIP लाउंज की सुविधा दी जाएगी. साथ ही फूड स्टॉल और रेस्टोरेंट भी बनाए जाएंगे. खानपान की गुणवत्ता भी बहुत अच्छी होगी.
इस प्रोजेक्ट पर लगभग 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे. राजगीर स्टेशन डेवलपमेंट के पूरी योजना को दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.