जब से Jio और Airtel टेलिकॉम कंपनी की रिचार्ज प्लानों में इजाफा हुआ है. तब से ही सभी यूज़र्स का ध्यान BSNL की तरफ मुड़ गया है. क्योकिं Jio और Airtel टेलिकॉम कंपनी ने इस इजाफा में अपने रिचार्ज प्लानों में काफी बढ़ावा किया है. इसलिए Jio और Airtel की सिम को यूज़ करने वाले यूज़र्स भी अब Jio और Airtel की सिम को छोड़कर BSNL सिम को यूज़ कर रहे है. क्योकिं BSNL सिम का रिचार्ज प्लान Jio और Airtel टेलिकॉम कंपनी की रिचार्ज प्लान से काफी सस्ती है.
इसी बिच BSNL टेलिकॉम कंपनी ने अपने यूज़र्स को खुश करने के लिए एक और सस्ते प्लान को पेश किया है. जिससे Jio और Airtel टेलिकॉम कंपनी की टेंशन बढ़ गई है. BSNL ने जिस सस्ते प्लान को पेश किया है उस प्लान की कीमत 797 रूपए है. BSNL की इस 797 रूपए वाले प्लान में यूज़र्स को काफी सारे बेनिफिट्स मिलेंगे. इस प्लान की सबसे खास बात यह है की इस प्लान में यूज़र्स को 300 दिनों की पैक वैलिडिटी मिलती है.
BSNL की इस 797 रूपए वाले प्लान में यूज़र्स को केवल 60 दिनों तक ही अनलिमिटेड कालिंग और रोज डेली 100 SMS भेजने की सुविधा दी जाएगी. वही BSNL की इस 797 रूपए वाले प्लान में मिलने वाले डेटा की बात करे तो इस प्लान में यूज़र्स को केवल 60 दिनों के लिए रोजाना 2GB डेटा यूज़ करने के लिए दिया जायेगा. बाकि की 260 दिनों में यूज़र्स को डेटा यूज़ करने के लिए अलग से टॉपअप करवाने पड़ेंगे.
हालाकिं BSNL की इस 797 रूपए वाले प्लान में यूज़र्स को 60 दिनों के आलावा 300 दिनों तक अनलिमिटेड इनकमिंग वॉइस कॉल रिसीव करने की अनुमति दी जाएगी. वही BSNL का यह प्लान उन लोगों के लिए ज्यादातर बेहतर है जो केवल सिम को जिंदा रखने चाहते है. फिर भी BSNL यूज़र्स को इस प्लान में शुरुआती के दो महीने में अनलिमिटेड कालिंग और रोजाना 2GB डेटा यूज़ करने के लिए दिया जायेगा.