Bullet Train: बुलेट ट्रेन का नाम तो आप लोग सुने ही होंगे जो अपनी तगड़ी स्पीड से प्रचलित है. फ़िलहाल तो यह ट्रेन भारत देश के बाहर चल रही है. मगर बहुत जल्द ही यह ट्रेन भारत देश के उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के राज्यों से होकर गुजरेगी. तो चलिए खबर में आगे जानते है की यह बुलेट ट्रेन बिहार के किन – किन जिलों से होकर गुजरेगी.
भारत देश में इस बुलेट ट्रेन को वाराणसी-पटना-हावड़ा हाई स्पीड के रूप में तैयार किया जा रहा है. जिसकी कुल लंबाई लगभग 799 किलोमीटर होगी. वही यह बुलेट ट्रेन भारत के कुल 13 प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी जिसमे उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्टेशन और बिहार के बक्सर, आरा, जहानाबाद, पटना, गया एवं झारखंड के कोडरमा, धनबाद स्टेशन और पश्चिम बंगाल के आसनसोल, दुर्गापुर, वर्धमान और दानकुनी स्टेशन शामिल है.
बुलेट ट्रेन की स्पीड की बात करे तो बुलेट ट्रेन की अधिकतम स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा और परिचालन गति 320 किलोमीटर प्रति घंटा की है. जबकि इस बुलेट ट्रेन को औसतन रेल पर 250 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाई जाएगी . बिहार में इस बुलेट ट्रेन का ठहराव बिहार के बक्सर, आरा, जहानाबाद, पटना और गया जिले में होगी. इसके लिए फ़िलहाल बिहार के गया जिले में 75 किलोमीटर जमीन की भी चिन्हित की गई है.