Overview:
: बिहार में चलेंगी 166 नई हाईटेक बसें
: सभी तरह की आधुनिक सुविधा से लैस होगी
: 76 रूटों पर बसों का संचालन
Bihar State Road Transport Corporation ने बड़ी योजना शुरू करने जा रही है. जैसा की हम जानते है की बिहार में बसों की काफी किल्लत रहती है. लेकिन अब कुछ ऐसा होने वाला है की सभी बसों की किल्लत ख़त्म हो जाएगी. आपको बता दें की राज्य में न्यू बस शुरू होने वाली है.
पहले से ही पटना से बेतिया के लिए बस चलाई जा रही है. इस योजना के तहत अब 166 नई बसें सड़कों पर उतरेंगी. यह सभी बसें नॉन-एसी होगी. साथ ही एक बस में कुल 40 यात्री को बैठने की सुविधा होगी. बसों का संचालन जल्द शुरू होने वाला है. उम्मीद है कि मई महीने में Bihar की जनता को यह सौगात मिल जाएगी.
अभी कुछ दिन पहले ही बिहार को नमो भारत ट्रेन की सौगात दी गई थी. बिहार की पहली नमो भारत ट्रेन जयनगर से पटना के बीच शुरू हो चुकी है.
हर सीट पर चार्जिंग प्वाइंट और CCTV कैमरा
नई बसों में यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है. हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट दिया गया है. बस में CCTV कैमरा भी लगाया गया है. इस बस की सभी फैसिलिटी निचे दी गई है.
- चार्जिंग प्वाइंट
- 2×2 पुशबैक सीटें
- सीट बेल्ट
- दो सीसीटीवी कैमरे
- माइकिंग सिस्टम
- फर्स्ट एड बॉक्स
इस नए कई तरह के आधुनिक सुविधा दी गई है. बस परिचालन के समय कंडक्टर या ड्राइवर को यात्रियों से संपर्क करने के लिए माइक सिस्टम दी गई है. बस में फायर सेफ्टी सिस्टम भी होगा.
बिहार में 76 रूटों पर चलेगी बस
इन नई बसों का परिचालन पूरे राज्य में किया जाएगा. 76 रूटों पर यह बसें चलेंगी. Patna में 25 रूट तय किए गए हैं. बाकी 51 रूट अन्य जिलों में चलेंगे.
- पटना प्रमंडल: 32 बसें
रूट – हावड़ा, रक्सौल, रांची, दरभंगा - गया प्रमंडल
रूट – कोलकाता, लखनऊ, रांची - मुजफ्फरपुर प्रमंडल: 30 बसें
रूट – सिवान, नरकटियागंज, छपरा - पूर्णिया प्रमंडल: 25 बसें
रूट – सिलीगुड़ी, किशनगंज, जोगबनी - दरभंगा और भागलपुर
बोकारो, मधुबनी, साहेबगंज, जमुई