बिहार के विकास में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट संबोधन में बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे का खास कर उल्लेख किया गया. जब से बिहार को कुल 4 एक्सप्रेसवे की सौगात मिली तब से सभी बिहार वासियों में एक ख़ुशी के लहर दौड़ पड़ी है. बक्सर – भागलपुर एक्सप्रेसवे भागलपुर से पटना की यात्रा समय को कम कर देगा. सिर्फ इतना ही नहीं यह बक्सर – भागलपुर एक्सप्रेसवे से उत्तर प्रदेश के लखनऊ फिर वहां से दिल्ली जाना भी आसान हो जायेगा.
बक्सर – भागलपुर एक्सप्रेसवे इस नई परियोजना के तहत बक्सर से भागलपुर तक की दूरी अब सिर्फ चार घंटे में तय की जा सकेगी. वहीँ भागलपुर से पटना सिर्फ ढाई से तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी. इस शानदार एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीड अधिकतम 120 किमी प्रति घंटा हो सकती है. इसके अलावा पटना से बक्सर जाना भी अब आसान हो जाएगा. कुल लंबाई लगभग 350 किलोमीटर होगी.
इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद बक्सर से पटना की दूरी मात्र डेढ़ घंटे ख़त्म हो जाएगी. भागलपुर पहुँचने में केवल चार घंटे लगेंगे. पटना से उत्तर प्रदेश का सफ़र भी आसान हो जायेगा. लखनऊ का सफर पाँच से छह घंटे में तय हो जायेगा. अगर किसी को बिहार के भागलपुर से लखनऊ जाना है तो इस बक्सर – भागलपुर एक्सप्रेसवे के माध्यम से आठ से नौ घंटे में पंहुचा जा सकता है.
वित्त मंत्री ने बजट के अपने संबोधन में कहा की बिहार को सड़कों का जाल बिछाने के लिए 26 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. इस बजट से राज्य में चार प्रमुख एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा, जिसमें बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे भी शामिल है. इसके अलावा अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेसवे के लिए गया जिले में इंडस्ट्रियल रीजन बनाया जाएगा. पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे और वैशाली-बोधगया एक्सप्रेसवे की भी प्रस्तावना दे दी गई है.