Overview:
छपरा से Delhi के लिए समर स्पेशल ट्रेन 14 मई से
हर बुधवार Chhapra से और हर गुरुवार Delhi से
देश में अब गर्मी छुट्टी होने वाली है. अक्सर लोग गर्मी की छुट्टी में घुमने केलिए जाया करते है. ज्यादातर लोग ट्रेन से सफ़र करना पसंद करते है. तो फिर से ट्रेन में भीड़ बढ़ने वाली है. रेलवे लगातार प्रयास कर रही है की किसी भी यात्री को दिक्कत न हो. इसके लिए कई तरह के स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई है. बिहार के सहरसा से अहमदाबाद के लिए भी स्पेशल ट्रेन चल रही है.
बिहार के छपरा से आनंद विहार दिल्ली के लिए शानदार स्पेशल ट्रेन की परिचालन शुरू की गई है. अब छपरा से दिल्ली जाना आसान हो गया है. रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन Chhapra से Anand Vihar Terminal के बीच चलेगी.
जैसा की हम जानते है की गर्मी की छुट्टियों में दिल्ली जाने वालों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में ट्रेन में सीट मिलना मुश्किल हो जाता है. Indian Railways ने यात्रियों की परेशानी को समझते हुए यह कदम उठाया है. ट्रेन की परिचालन 14 मई से शुरू की जाएगी.
छपरा दिल्ली स्पेशल हर बुधवार को चलेगी ट्रेन
ट्रेन की जानकारी देते हुए आपको बता दें की यह ट्रेन नंबर 05113 हर बुधवार को Chhapra से चलेगी. वहीं वापसी में 05114 नंबर की ट्रेन हर गुरुवार Anand Vihar Terminal से चलेगी.
ट्रेन Gorakhpur के रास्ते चलाई जाएगी. यह साप्ताहिक ट्रेन होगी. इसका संचालन 14 मई से 16 जुलाई तक किया जाएगा. यानी कुल दस बार यह ट्रेन चलेगी.
इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे. इनमें 2 SLRD कोच होंगे. 6 जनरल कोच होंगे. 10 Sleeper कोच होंगे. 3 AC 3-tier कोच और 1 AC 2-tier कोच होगा.
छपरा आनंद विहार स्पेशल समय सारणी
छपरा — 15:45
छपरा कचहरी 15:57
मशरख 16:47
दिघवा दुबौली 17:19
थावे जंक्शन 18:50
तमकुही रोड 19:22
पडरौना 19:55
कप्तानगंज 21:20
गोरखपुर 22:40
खलीलाबाद 23:16
बस्ती 23:44
गोंडा (अगले दिन) 01:10
बुढ़वल 03:03
सीतापुर 04:55
शाहजहांपुर 07:02
बरेली 08:00
मुरादाबाद 10:00
आनंद विहार टर्मिनल — 14:25