Renault कंपनी मार्केट में तहलका मचाने के Innova की जैसी दमदार लुक में लॉन्च की अपनी Renault Triber कार जो अपनी नए लुक से मार्केट में आते ही Creta की डीमांड कम कर दी है. यह एक 7 सीटर कार है. जिसमे सात लोग आसानी से बैठकर अपना सफ़र पूरा कर सकते है. मार्केट में Renault Triber कार को चार वेरिएंट्सः आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड में पेश किया गया है.

Renault Triber कार की इंजन स्पेसिफिकेशन में 999cc का 1.0 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 72 PS की अधिकतम पावर और 96 NM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ – साथ इस कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है. वही Renault Triber कार में 84 लीटर का बूट स्पेस लगा हुआ है.

Renault Triber कार की कीमत के बारे में चर्चा करे तो इस कार की दिल्ली में शुरुआती एक्स – शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 8.97 लाख रुपये तक जाती है. वही मार्केट में यह कार 16,027 रूपए की मासिक EMI क़िस्त पर भी उपलब्ध है. फ़िलहाल मार्केट में Renault कंपनी की तरफ से Renault Triber कार पर एक बड़ा डिस्काउंट ऑफ़र भी दी गई है.

यह ऑफर जून महीने से ही चालू है. Renault Triber कार को अभी खरीदने पर लोगों को 48,000 रुपये की एक बड़ी छुट मिलेगी. फीचर्स के लिए Renault Triber कार में एसी वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, सेंटर कंसोल में कूल्ड स्टोरेज, वायरलेस चार्जर और सेफ्टी फीचर्स के लिए इस कार में चार एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस,ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और रियरव्यू कैमरा जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए गए है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...