Overview:

AIIMS Darbhanga के लिए IIT Delhi बना रहा है DPR

कुल लागत करीब 1261 करोड़ रुपये है

188 एकड़ जमीन पर बनेगा अस्पताल

तीन साल में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है

Darbhanga AIIMS: बिहार का पहलाAIIMS राजधानी पटना में स्थित है. पुरे बिहार झारखण्ड पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश से पटना AIIMS में इलाज करवाने आते है. अब बिहार को दूसरा AIIMS मिलने जा रहा है. Bihar के दरभंगा जिले में बनने वाली AIIMS की कवायद अब तेज कर दी गई है. zeenews पर आई एक रिपोर्ट के मुताबिक AIIMS Darbhanga के निर्माण की प्रक्रिया अब तेजी से आगे बढ़ रही है.

लेटेस्ट रिपोर्ट की बात करे तो Darbhanga AIIMS के DPR को तैयार करने की जिम्मेदारी IIT दिल्ली को सौपी गई है. आपको बता दें की इस अस्पताल के लिए जमीन चिह्नित कर दी गई है. कुल 188 एकड़ जमीन पर यह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनेगा. यह अस्पताल दरभंगा शहर के बाहर Shobhan गांव के पास Sobhan-Ekmi bypass पर बनाया जा रहा है.

पिछले दिनों की बात करे तो बिहार में रेल मंत्री अश्नावी वैष्णव ने रेल कारखाना का दौरा किया था. जमालपुर रेल कारखाना का विजिट करते हुए उन्होंने वहां कई सौगात दिए. Jamalpur Rail Karkhana को 350 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है.अब Jamalpur Rail Karkhana पूरी तरह से आधुनिक रूप में बदला जाएगा.

Darbhanga AIIMS के लिए IIT Delhi को मिली DPR की जिम्मेदारी

AIIMS Darbhanga के Detailed Project Report की जिम्मेदारी IIT Delhi को दी है. IIT Delhi ने DPR बनाने का काम शुरू भी कर दिया है. इस काम के लिए समय सीमा दो महीने तय की गई है. यानी आने वाले दो महीनों में पूरा खाका तैयार हो जाएगा।.DPR में अस्पताल की पूरी संरचना का विवरण होगा. इसमें जल निकासी, बिजली व्यवस्था, बिल्डिंग स्ट्रक्चर और सड़क संपर्क भी शामिल होगा.

खबर के मुताबिक मिट्टी भराई के लिए बजट स्वीकृत कर दिया है. सभी काम केलिए अलग अलग बजट तैयार किया गया है. अस्पताल में जल जमाव से बचने के लिए एक रिंग बांध भी बनाया जाएगा.

AIIMS Darbhanga के निर्माण पर लगभग 1261 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. यह प्रोजेक्ट 3 वर्षो में में पूरा करने का लक्ष्य है.