बिहार के कुछ जिलों में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कमी आई है. लेकिन कुछ ऐसे भी जिलें है जहाँ डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ भी गया है. बिहार के नागरिकों को आर्थिक रूप से राहत मिली है. जो व्यक्ति विशेष रूप से डीजल और पेट्रोल का नियमित उपयोग करते हैं उनको इस कमी के करण लाभ मिल सकता है.
बिहार में डीजल की कीमतों में आई गिरावट
बिहार के विभिन्न जिलों में डीजल की कीमतों में कमी आई है. डीजल के वर्तमान रिपोर्ट के अनुसार भागलपुर में डीजल की कीमत 92.81 रुपये प्रति लीटर हो गई है. यह कीमत कल के मुकाबले 55 पैसे की कमी है. वहीँ कटिहार जिले में डीजल की कीमत 93.13 रुपये चल रहा है. जिसमें कल के मुकाबले 57 पैसे की गिरावट आई है.
वहीँ राजधानी पटना में डीजल की कीमत 92.04 रुपये प्रति लीटर हो गई है. पटना में डीजल कल के मुकाबले 47 पैसे की कमी दर्शाती है. सीतामढ़ी में डीजल की कीमत 93.15 रुपये प्रति लीटर है जिसमें 42 पैसे की कमी हुई है.
डीजल में हुई इस कमी से किसान, परिवहन सेवा संचालक और दैनिक यात्री, उन्हें इस कमी से सीधा लाभ मिलेगा. आइये अब पेट्रोल की बात करते है. बिहार के कुछ जिलों में पेट्रोल के भाव में भी कमी आई है. उन जिलों के नाम निचे दिए गए है.
पेट्रोल की कीमतों में कमी
बिहार के औरंगाबाद जिलें में पेट्रोल की कीमत 106.69 रुपये प्रति लीटर है. जिसमें 28 पैसे की गिरावट आई है. वहीँ दूसरी तरफ बेगूसराय में पेट्रोल की कीमत 31 पैसे की कमी हो कर 104.92 रुपये प्रति लीटर हो गई है. भागलपुर में भी पेट्रोल की कीमत में 59 पैसे की गिरावट आई है. आज का भाव 106.02 रुपये प्रति लीटर है. कटिहार में पेट्रोल पंप पर 106.36 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है. यहाँ 62 पैसे की कमी दर्ज की गई है