आपने अभी तक कई सारे जंगली फिल्म में Dinosaur Park देखे होंगे. जैसे की आपने जुरासिक पार्क फिल्म में एक से एक भीमकाए डायनासोर पार्क देखे होंगे. लेकिन इसके आलावा भी आपने अपने टीवी या स्मार्टफोन में कई सारे वीडियो और फिल्म में जानवरों पर आधारित वाला थीम पार्क देखा होगा जिसे थीम पार्क भी कहते हैं. हालाकिं आपने बिहार राज्य में अभी तक कोई भी डायनासोर पार्क नहीं देखा होगा.
वही बिहार में अब तक आपने कई अलग-अलग प्रकार की थीम पार्क जरूर देखा होगा जिसमे बिहार में फिलहाल तितली पार्क है जो कि बिहार का पहला थीम पार्क था. लेकिन बहुत जल्द ही बिहार राज्य में आपको एक मेगा डायनासोर पार्क देखने के लिए मिलेंगे. तो चलिए खबर में आगे जानते है की बिहार राज्य में इस खुबसूरत डायनासोर पार्क का निर्माण कहाँ किया जाना है.
तो मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले हम आपको हम बता दे की बिहार में इस शानदार मेगा डायनासोर थीम पार्क का निर्माण बिहार के राजगीर में किया जाएगा. हालाकिं राजगीर में अभी इस शानदार मेगा डायनासोर थीम पार्क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. लेकिन उम्मीद की जा रही कि अगले एक से दो सालों में इस डायनासोर पार्क का निर्माण पूरा किया जा सकता है.
हालाकिं बिहार में फ़िलहाल एकमात्र जगह राजगीर ही है जहाँ पर आपको ग्लास ब्रिज के अलावा जू सफारी पार्क और नेचर सफाई पार्क देखने के लिए मिलेगा. वही राजगीर में अब इस शानदार मेगा डायनासोर थीम पार्क का निर्माण हो जाने बिहार के राजगीर में पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने के लिए मिलेगा. इसके आलावा राजगीर में इस मेगा डायनासोर थीम पार्क का निर्माण हो जाने से राजगीर के लोगों को रोजगार भी मिलेगा.