Overview:

Raxaul से Haldia तक बनेगा सिक्सलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे

Bihar के 8 जिलों से होकर गुजरेगा यह एक्सप्रेसवे

लंबाई लगभग 650 किलोमीटर से ज्यादा होगी

Raxaul Haldia Expressway से बदलेगा Bihar का नक्शा

बिहार में कई एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे परियोजना पर काम जारी है. कुछ योजना पर तो काम तेज गति से चल रहा है. रक्सौल हल्दिया एक्सप्रेसवे भी उन्ही सब नाम में से एक बड़ा नाम है. Raxaul से Haldia तक एक शानदार एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है.

चलिए सबसे पहले यह जान लेते है की यह सड़क 6 लेन की होगी. इसे ग्रीनफील्ड तकनीक से बनाया जाएगा. यह पूरा प्रोजेक्ट 2028 तक पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है.

यह एक्सप्रेसवे कुल 3 महत्वपूर्ण राज्यों को जोड़ेगी. यह सड़क Raxaul को West Bengal के Haldia Port से जोड़ेगी. इस बीच में यह सड़क कुल 3 राज्यों से होकर गुजरेगी. सबसे पहले यह एक्सप्रेसवे बिहार से शुरू होकर झारखण्ड और फिर अंत में पश्चिम बंगाल में ख़त्म हो जाएगी.

यह एक्सप्रेसवे Bihar के कई जिलों से होकर गुजरेगा. इसमें Muzaffarpur, Samastipur, Begusarai और कई अन्य जिले शामिल होंगे. कुल 8 जिलों से होकर यह सड़क निकलेगी.

  • बांका
  • जमुई
  • लखीसराय
  • बेगूसराय
  • समस्तीपुर
  • मुज़फ़्फरपुर
  • शिवहर
  • पूर्वी चंपारण
  • नरकटिया
  • रक्सौल

इस एक्सप्रेसवे की लंबाई करीब 650 किलोमीटर हो सकती है. वैसे तो रक्सौल से हल्दिया जाने में लगभग 20 घंटे का समय लग जाता है. लेकिन इस सड़क के बनने से Raxaul से Haldia का सफर अब केवल 13 घंटे में पूरा किया जा सकेगा.

Nepal का ज्यादातर व्यापार Haldia Port के जरिए होता है. लेकिन अभी Raxaul से Haldia Port तक कोई अच्छी सड़क नहीं है.

पिछले दिनों एक और एक्सप्रेसवे की खबर आई थी. उसका नाम है पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे. Patna से Purnea तक बनने वाला एक्सप्रेसवे 281 किलोमीटर लंबा होगा. इसमें 21 बड़े पुल और 140 छोटे पुल बनेंगे. इसके अलावा 11 ROB भी बनाए जाएंगे.

Raxaul Haldia Expressway से East India के साथ साथ Nepal को भी बड़ा फायदा मिलेगा. यह सड़क सिर्फ यात्री परिवहन के लिए नहीं है. यह पूरी तरह से एक आर्थिक मार्ग है.