Overview:
: Patna से Gaya का सफर अब मिनटों में
: Mithapur से Punpun तक Four Lane Elevated Road
राजधानी पटना को सभी जिलों से स्मूथ कनेक्टिविटी के लिए कई एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण किया जा रहा है. आज की हमारी खबर भी इसी से रिलेटेड है. आपको बता दें की वर्तमान में पटना से गया जाने में लगभग 2 घंटे का समय लग जाता है.
लेकिन अब इस पटना से गया वाले रूट पर एक एलिवेटेड रोड बनाये जा रहे है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो जब यह एलिवेटेड रोड बनकर तैयार हो जायेगा तब यह घंटों का सफ़र मिनटों में पूरा हो सकेगा. राजधानी Patna से Gaya जाने का सफर अब बहुत आसान हो जाएगा.
यह एलिवेटेड रोड पटना के Mithapur से शुरू होकर Sipara होते हुए Mahuli और फिर Punpun तक एक बनाया जा रहा है. इस सड़क से Patna से Punpun जाना भी आसान हो जायेगा.
पटना गया एलिवेटेड रोड वाया पुनपुन
इस सड़क की कुल लंबाई 11.67 किलोमीटर है. इसका निर्माण दो चरणों में किया जा रहा है.
- पहला चरण: सिपारा से महुली तक 6.67 KM.
- दूसरा चरण: महुली से पुनपुन (2.39 किमी फोरलेन) और सिपारा से मीठापुर (2.10 किमी एलिवेटेड)
आगे आपको बता दें की यह एक Four Lane Elevated Road होगी. इससे Patna और दक्षिण बिहार के बीच की कनेक्टिविटी मजबूत होगी. पटना से सभी जिलों केलिए स्मूथ कनेक्टिविटी के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे है. इसी कड़ी में राजधानी पटना से जयनगर के लिए नमो भारत ट्रेन भी चलाई शुरू होने वाली है.
निर्माण कार्य तेजी से जारी
इसी वर्ष में मई महीने में में Sipara से Mahuli तक की Elevated Road जनता को सौंप दी जाएगी. Patna के दक्षिणी इलाके से Gaya की सीधी कनेक्टिविटी मजबूत होगी.
इस एलिवेटेड रोड के बन जाने से निम्नलिखित जगह के लोगो को काफी आसानी होगी
- पटना
- गया
- पुनपुन
- सिपारा
- महुली
- मीठापुर
- भूपतिपुर
- अनीसाबाद मोड़
- गुरुद्वारा मोड़
- एनएच-30 (राष्ट्रीय राजमार्ग 30)