Gautam Gambhir: जब से टीम इंडिया के हेड कोच के पद से राहुल द्रविड़ ने इस्तीफा लिया है. तब से टीम इंडिया में खलबली मची हुई है. क्योकिं उनके जगह पर अब गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है. जो फ़िलहाल अभी श्रीलंका दौरे पर श्रीलंका से चल रही सीरिज में टीम इंडिया में हेड कोच का अपना भूमिका निभा रहे है. इस दौरे पर उन्होंने t20 सीरिज में तो भारत को 3-0 से शानदार जित दिलाई.
मगर श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरिज में उनकी टीम इंडिया में हेड कोच की भूमिका काफी अस्पस्थ नजर आ रही है. जिसके चलते उनके बचपन के कोच संजय भारद्वाज ने कहा कि गंभीर एक बच्चा है. जो अभी एक 12 साल के बच्चे की तरह है. उसमें कोई गुस्सा नहीं है. लोगों सोचते हैं कि वह घमंडी है, लेकिन वह उसका जीत की तरफ का नज़रिया है. मैं उसे नेट्स के बाद मैच खिलाता था और मैच हारने के बाद वह रोया भी करता था.
उन्होंने आगे भी उसके बारे में कहा की गौतम गंभीर को उस समय भी हारना पसंद नहीं था.” मगर देश में कई सारे लोगों को लगता है कि उसके अंदर एटीट्यूड है, ये है, वो है. नहीं, गंभीर सच्चे दिल वाला है. वह नरम है. उसने कई युवाओं का करियर बनाया है.” गंभीर के कोच संजय भारद्वाज ने आगे भी उनके बारे में कहा, “अगर आप अपने कम्फर्ट जोन में रहते हैं, तो आप जीतेंगे? जो व्यक्ति जीतना समझता है उसे हार से बचना भी आना चाहिए.”
जानकारी के लिए आपको हम बता दे की टीम इंडिया अभी श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के दो मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमे पहला वनडे मैच टाई हो गया जबकि दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को श्रीलंका के हाथों 32 रनों से हार मिली. वही श्रीलंका टीम ने इस दूसरे मैच में जीत के साथ इस सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. हालाकिं अब टीम इंडिया इस सीरिज के तीसरे वनडे मैच में जीत हासिल कर इस सीरीज़ को बराबर करना चाहेगी.