Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ फ़िलहाल भारतीय टीम क्रिकेट के पूर्व हेड कोच है. जिन्होंने भारतीय टीम को हाल ही में टीम इंडिया में हेड कोच के पद सँभालते हुए साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब भारत देश के नाम करवाया है. राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया को यह ख़िताब तो दिला दिया मगर राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया में हेड कोच का कार्यकाल भी खत्म हो गया था. जिससे अब वह इस पद से रिटायर भी हो गए है.
जिससे अब उनकी जगह टीम इंडिया में हेड कोच का कमान गौतम गंभीर के हाथों में आ गया है. इसलिए राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को एक खास सलाह दिया है. हालाकिं फ़िलहाल गौतम गंभीर टीम इंडिया में बतौर हेड कोच के पद सँभालते हुई श्रीलंका दौरे पर अभी टीम इंडिया के साथ गए हैं. जो उनका पहला असाइनमेंट है.
लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक खास मैसेज के साथ बात करके गौतम गंभीर को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर के साथ मैसेज की शुरुआत एक लैपटॉप से करते हुए कहा की , “हेल्लो गौतम, आपका हमारी दुनिया की सबसे रोचमांचक जॉब में स्वागत है. क्योकिं भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच में मेरा कार्यकाल खत्म हो गया है.
अब यह जिम्मेदारी तुम्हारे ऊपर है. द्रविड़ ने आगे बात करते हुए कहा की किसी भी चीज़ से ज़्यादा मैं यादें और दोस्ती कों संजो कर रखूंगा जो मैंने अपने टाइम में टीम के साथ बनाई. इसके बाद भी उन्होंने आगे कहा की अब आपने टीम इंडिया में हेड कोच की जिम्मेदारी ली है. जिससे में बहुत खुश हुए है.” इसके आगे भी द्रविड़ ने टीम के खिलाड़ियों के बारे में भी बात की और गौतम गंभीर को हुड लक बोला.