Overview:
Gaya से Bhubaneswar के लिए Special Superfast Train
ट्रेन New Delhi होते हुए Bhubaneswar जाएगी
हर शनिवार और रविवार को चलेगी यह ट्रेन
Gaya से Bhubaneswar वाया Delhi के लिए नई ट्रेन सेवा
जैसे ही ट्रेन में भीड़ बढ़ी बिहार को कई स्पेशल ट्रेन की सौगात दे दी गई है. गर्मी छुट्टी के कारण लोगो पहले से ज्यादा यात्रा करने लगे है. अब ट्रेन में फिर से खाली सीट नहीं मिल रही है. तो लोगो को असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का आयोजन करना पड़ा है. मीडिया खबर दैनिक जागरण के मुताबिक यह ट्रेन बिहार के गया से शुरू होगी.
पिहले दिनों Indian Railways ने Patna से Bengaluru और Hyderabad के लिए भी Special Train की सुविधा दी थी. Patna और Danapur से चलने वाली इन ट्रेनों में सीटें उपलब्ध हैं.
Gaya Bhuvneshwar special train हर सप्ताह चलेगी यह ट्रेन
तो सबसे पहले यह जानकारी ले लीजिये की Indian Railways ने Gaya से Bhubaneswar के लिए एक Special Superfast Train की शुरुआत की है. यह ट्रेन New Delhi होते हुए Bhubaneswar जाएगी. ट्रेन का संचालन 24 May 2025 से शुरू हो गया है. यह ट्रेन हर सप्ताह शनिवार और रविवार को चलेगी. 15 June 2025 तक इसका संचालन जारी रहेगा.
जानिए ट्रेन का पूरा शेड्यूल
यह ट्रेन New Delhi से सुबह 9:30 बजे रवाना होगी. अगले दिन शाम 4:40 बजे Bhubaneswar पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 04060 (नई दिल्ली → भुवनेश्वर)
प्रस्थान स्टेशन: नई दिल्ली; सुबह 09:30 बजे. फिर वहां से
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन: 10:25 PM
सासाराम: 11:40 PM
गया जंक्शन: 02:20 AM (अगले दिन)
अगले दिन शाम 04:40 बजे भुवनेश्वर
ट्रेन संख्या 04059 (भुवनेश्वर → नई दिल्ली)
प्रस्थान स्टेशन: भुवनेश्वर: शाम 07:00 बजे- गया जंक्शन: 08:45
- सासाराम: 10:13
- सप्ताह में चलने के दिन: प्रत्येक रविवार
- परिचालन तिथियाँ: 25 मई 2025 से 15 जून 2025 तक
- कुल ट्रिप: 4