Overview:

गया जिले में फोरलेन सड़क को मंजूरी मिल गई है

NH-2 से डोभी इंडस्ट्रियल क्लस्टर को जोड़ा जाएगा

परियोजना की लागत 142.80 करोड़ रुपये है

पिछले एक दो वर्षो में गया जिलें में काफी डेवलपमेंट हुआ है. गया से पटना और दुसरे जगहों के लिए यातायात काफी दुरुस्त कर दी गई है. अब एक अध्याय का फिर से आरम्भ हो रहा है. यहां एक नई फोरलेन सड़क को मंजूरी मिल गई है.

आज हम डिटेल में इस फोरलेन के बारे में जानेंगे. सबसे पहले यह जान लीजिये की इस सड़क की लागत करीब 142.80 करोड़ रुपये होगी. यह एक बड़ी सड़क होगी. सबसे खास बात यह होगी की इसकी कनेक्टिविटी बिहार में सबसे बड़े इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से भी होगा. उस कॉरिडोर का नाम है Amritsar Delhi Kolkata Industrial Corridor.

डिटेल में बात करे तो गया जिलें में बनने वाला यह फोरलेन सड़क NH-2 से शुरू होगी और डोभी के इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर तक पहुंचेगी. जी हाँ दोस्तों इससे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को एक न्यू पंख लग जाएगी. इस प्रोजेक्ट का निर्माण 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

इस सड़क के अलावा बिहार में एक और बड़ी योजना पर काम चल रहा है. Raxaul से Haldia तक एक शानदार सिक्स लेन एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है. इस एक्सप्रेसवे से Raxaul, Muzaffarpur, Samastipur और Begusarai जैसे जिलों को सीधा पश्चिम बंगाल से जोड़ा जाएगा.

Gaya Four lane Road NH-2 और डोभी इंडस्ट्रियल क्लस्टर का सीधा जुड़ाव

इस नई फोरलेन सड़क से NH-2 का सीधा जुड़ाव डोभी के इंडस्ट्रियल क्लस्टर से हो जाएगा. डोभी में इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर पहले से विकसित हो रहा है. इस जगह पर कई तरह की इंडस्ट्री पहले से ही विकसति की जा रही है. यह सड़क उस क्लस्टर तक कच्चे माल और तैयार उत्पादों की आसान ढुलाई सुनिश्चित करेगी.

Amritsar Delhi Kolkata Corridor से बेहतर कनेक्टिविटी

जैसा की आप जान रहे है की Amritsar Delhi Kolkata Industrial Corridor (AKIC) बिहार के कई जगह से होकर गुजर रही है. यह कॉरिडोर वाराणसी होते हुए गया पहुचती है. उसके बाद हजारीबाग और बोकारो स्टील सिटी होते हुए आसनसोल के रास्ते कोलकाता पहुचेगी. इस परियोजना को कम्पलीट करने में 5,749 crore की राशी लगेगी.

गया जिलें से गुजरने के बाद इसका मकसद उद्योगों को बेहतर सड़क सुविधा से जोड़ना है. गया की यह सड़क भी इसी योजना का हिस्सा है. इस सड़क से गया जिले की कनेक्टिविटी Amritsar Delhi Kolkata Corridor से मजबूत होगी. मीडिया रिपोर्ट से तो यही जानकारी मिल रही है की इस फोरलेन सड़क को 18 महीने में पूरा कर लिया जायेगा. मीडिया रिपोर्ट से तो यही जानकारी मिल रही है की इस फोरलेन सड़क को 18 महीने में पूरा कर लिया जायेगा.