Gaya Special Train: आज का इस खबर में हम सबसे पहले आपको बताते है की यह पितृपक्ष क्या होता है. पितृपक्ष आश्विन कृष्ण प्रतिपदा से लेकर अमावस्या पंद्रह दिन तक जो होता है उसे ही पितृपक्ष कहते है. इन पंद्रह दिनों में जो लोग अपने पिता को खो चुके रहते है वो लोग अपने पितरों यानि अपने पूर्वजों को जल देते हैं और उनकी मृत्युतिथि पर पार्वण श्राद्ध करते हैं.
वही इस पितृपक्ष में बहुत लोग गया जाना पसंद करते है. तो यह खबर उनके लिए बेहद खास होने वाले है. क्योकिं इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है की पितृपक्ष में अब गया जाना हुआ आसान क्योकिं भारतीय रेलवे पितृपक्ष के समय गया के लिए चलाने जा रही है कुछ स्पेशल ट्रेनें जिसमे से एक ट्रेन का नाम रानी कमलापति एक्सप्रेस है. जिसकी गाड़ी संख्या 01667 है.
यह ट्रेन खासकर पितृपक्ष के समय गया के लिए 16, 21, 26 सितंबर और 1 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के भोपाल जंक्शन से चलेगी. क्योकिं साल 2024 में पितृपक्ष का समय 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक है. वही उधर से वापसी में आने वाली ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 01668 है. जो 19, 24 और 29 सितंबर को दोपहर 3 बजे गया जंक्शन से निकलेगी और अगले दिन सुबह 11:20 बजे अपने अंतिम जंक्शन भोपाल जंक्शन में पहुंचेगी.
रानी कमलापति एक्सप्रेस ट्रेन की रूट पर बात करे तो यह ट्रेन कटनी, प्रयागराज, छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय रूट पर चलेगी. वही इसके आलावा भी पितृपक्ष में गया के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी जिसकी गाड़ी संख्या 01701 है. जो 18, 23 और 28 सितंबर को जबलपुर से शाम के 7:35 बजे निकलेगी और अगले दिन सुबह 8:30 बजे गया जंक्शन में पहुंच जाएगी.