Overview:
: आज की 24 कैरेट की कीमत 98,400 प्रति 10 ग्राम है.
चांदी आज की कीमत 1,08,000 प्रति किलो है.
पिछले 13 जून को सोना देश में सोना का भाव पहली बात एक लाख रुपया को क्रॉस कर गया था. 12 जून को 24 कैरेट सोना का भाव लगभग 98 हज़ार रुपया था. वहीँ 13 जून को अचानक से उछाल लगाकर 1,04,500 रुपया का हो गया था. तब से लेकर आज 25 जून तक सोना का भाव एक लाख रुपया से अधिक ही चल रहा था. लेकिन अब फिर से सोना का भाव गिरते गिरते एक लाख से निचे आ गया है.
आज का सोना 24 कैरेट का रेट ₹98,400 (बिना GST) हो गया है. वहीँ 22 कैरेट का भाव 91,500 रुपया है और 18 कैरेट का भाव 74,800 रुपया हो गया है. 23 जून को 24 कैरेट का भाव 1,07,400 था वहीँ 24 जून को सोना का रेट 99,270 था.
लेकिन अचानक से 1100 रुपया का क्रेश से सोना फिर से सस्ता हो गया है. एक लाख का मार्क सबसे पहले इसी वर्ष अप्रैल महीने में 24 कैरेट को क्रॉस किया था सोना. लेकिन वैश्विक उतार चढ़ाव को लेकर मई महीने में सोना में भारी गिरावट देखि गई थी. लेकिन फिर से सोना के भाव में रफ़्तार पकड़ ली है.
बात चांदी की करे तो चांदी पिछले 2 दिनों से लगातार गिरावट देखि जा रही है. पिछले दो दिनों में चांदी में लगभग 2,000 रूपये की गिरावट आ चुकी है. Jun 23, 2025 को चांदी के भाव 1,10,000 थे. वहीँ आज के भाव गिरकर 1,08,000 रुपया प्रति किलो हो गया है. लम्बे समय से एक ही भाव पर अटके 2 जून के बाद चांदी के रेट में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखि गई थी.