त्योहारी सीजन के आगमन के साथ ही सोना और चाँदी की खरीदारी में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आभूषण निर्माण के लिए सोना-चाँदी की मांग बेतहाशा बढ़ गई है. जिसका सीधा असर इनकी कीमतों पर पड़ा है. बता दे कि सराफा बाजारों में आज सोने की कीमतें 70 हजार के पार जा चुकी हैं.

वहीं चाँदी का दाम 80 हजार के स्तर को भी पार कर चुका है. आज 24 कैरेट सोने के दाम 70,793 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर हैं. वहीं कल सुबह 24 कैरेट सोना 70,457 रुपये प्रति दस ग्राम था. चाँदी की कीमतें भी तेजी के साथ 80,921 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच चुकी हैं.

वही दिल्ली में आज 10 ग्राम 22 कैरट सोने की कीमत 64,850 रूपए और 24 कैरट सोने की कीमत 70,730 रूपए है. साथ ही बैंगलोर में आज 22 कैरट सोने की कीमत 64,750 रूपए और 24 कैरट सोने की कीमत 70,630 रूपए है. हैदराबाद की बात करे तो हैदराबाद में 22 कैरट सोने की कीमत 64,700 रूपए है.