Gold Silver Price: बिहार में अभी पर्व त्यौहार को लेकर रोज दिन बिहार में सोने – चांदी की कीमते में बढ़ावा देखने को मिल रहा है. जानकारी के लिए आपको हम बता दे की आज बिहार की राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. जबकि चांदी की कीमत ₹1000 प्रति किलोग्राम महँगी हो गई है.
पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया है की इस समय सोने-चांदी में निवेश करना निवेशकों के लिए काफी लाभकारी का समय हो सकता है. क्योकिं अगर आप इस समय सोने चांदी को खरीदते है और कुछ दिन बाद उसे सेल करते तो आप उसको नये रेट के हिसाब से सेल करेंगे जिससे निवेशकों को काफी लाभ मिलेगा. सोने – चांदी के रेट में रोजाना बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
आज यानि 27 अगस्त को मंगलवार के दिन पटना में 22 कैरेट सोने की कीमत ₹67,000 प्रति 10 ग्राम है. जबकि इससे पहले तक पटना में 10 ग्राम 22 कैरेट सोना की कीमत ₹66,600 था. वहीं सोने की सबसे शुद्धता सोने 24 कैरेट का कीमत आज पटना में ₹72,000 प्रति 10 ग्राम है. हालाकिं इससे पहले पटना में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने ₹71,550 में बिक रहा था.
पटना के सर्फारा बाजार में आज चांदी ₹82,500 प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है. जबकि इससे पहले पटना में चांदी का भाव सिर्फ ₹81,500 प्रति किलोग्राम में बिक रही था. जो आज से ₹1000 प्रति किलोग्राम के भाव कम पर बिक रही थी. मगर पटना में आज 1Kg चांदी की कीमत में 1000 रूपए की भारी बढ़ोतरी हुई है.