दोस्तों राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे दिन सोने और चांदी की कीमतों में मामूली बढ़त देखी गई है. वही आपको बता दे कि बजट 2024 पेश होने के बाद सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई थी. किन्तु उसके बाद लगातार कीमत में उतार चढ़ाव हो रही है.

पटना सर्राफा बाजार में आज 17 अगस्त को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 70,600 रूपए और 10 ग्राम 22 कैरट सोने की कीमत 65,100 रुपए है. वही कल सर्राफा बाजार में 22 कैरट सोने की कीमत 65,000 रूपए और 24 कैरट सोने की कीमत 70,500 रूपए था.

चांदी की कीमतों में भी हल्की वृद्धि देखी जा रही है. आज चांदी का भाव 78,500 रुपए प्रति किलोग्राम है. जबकि पहले यह 77,500 रुपए प्रति किलोग्राम था. विशेषज्ञों का मानना है कि चांदी के भाव में भी आने वाले दिनों में तेजी देखी जा सकती है.