Gold Silver Price: भारत देश के बिहार राज्य के सबसे बड़े सर्राफा बाजार राजधानी पटना में आज सोने की भाव में भाड़ी गिरावट देखने को मिला है. जबकि चांदी के भाव में कल के मुकाबले आज कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दे की बिहार की राजधानी पटना के लोकल सर्राफा मंडी में सोने की कीमतें आज यानि की 23 अगस्त 2024 को मामूली रूप से घटी है.
पटना में कल के मुकाबले आज 22 कैरेट सोने की कीमत में 200 रुपये की कमी आई है. कल के दिन पटना में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने ₹66,500 में बिक रहा था. जबकि आज के ताजा रेट के साथ पटना में 10 ग्राम 22 कैरेट सोना सिर्फ ₹66,300 में ही बिक रही है. सोने की सबसे शुद्धता सोने 24 कैरेट सोने को माना जाता है. वही यह 24 कैरेट सोने पटना में कल तक ₹72,250 प्रति 10 ग्राम में बिक रहा था.
मगर आज के ताजा रेट के साथ यह 24 कैरेट सोने पटना में 200 रूपए कम यानि ₹72,050 प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है. वही आज पटना में 18 कैरेट सोने की प्रति 10 ग्राम की कीमत ₹56,250 रूपए है. वही पटना में आज चांदी के दाम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. कल के जैसे आज भी चांदी ₹81,500 प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है. हालाकिं इससे पहले चांदी का रेट ₹80,500 प्रति किलोग्राम था.