Gold – Silver Today Price: पर्व – त्योहारों को लेकर अब सोने – चांदी की कीमत में भारी उछाल देखने को मिलेंगे ये बात हम नहीं बल्कि पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार कह रहे है. इनका मानना है की आगामी पर्व – त्योहारों को लेकर सोने और चांदी की कीमतों में काफी ज्यादा वृद्धि होने वाली है. जिसका हल्का असर आज पटना के सर्राफा बाजार में सोने – चांदी की कीमत में देखने को मिला है.
आपको हम बता दे की आज यानि 13 सितंबर शुक्रवार के दिन बिहार की राजधानी पटना में सोने की कीमत में हल्का उछाल आई है. क्योकिं पटना में कल 22 कैरेट सोने की कीमत ₹ 67,100 प्रति 10 ग्राम है. जबकि पटना में आज 22 कैरेट सोने की कीमत कल से 1200 रूपए बढ़कर ₹66,700 प्रति 10 ग्राम हो गई है. वही पटना में आज सोने की सबसे सुधता 24 करेट सोना की कीमत में 1300 रूपए की भारी बढ़ोतरी हुई है.
क्योकिं पटना में आज 24 करेट सोना की कीमत ₹74,500 प्रति 10 ग्राम है. जो कल के दिन पटना में आज से 1300 रूपए कम यानि ₹72,000 प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रही थी. सोने के आलावा आज पटना में चांदी के कीमत में बहुत बड़ा उछाल आई है. क्योकिं कल के दिन पटना में चांदी ₹86,500 प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही थी. मगर पटना में आज चांदी 3000 रूपए की भारी बढ़ोतरी से ₹89,500 प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है.